trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02867132
Home >>BH Rohtas  

सावन सोमवारी पर फल लाने जा रहे थे दो दोस्त, कार से हुई टक्कर और काम तमाम

Road Accident: संझौली थाना क्षेत्र के बैरी गांव में सोमवार सुबह तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर में बिक्रमगंज के गोपाल कुमार और पवन कुमार की मौत हो गई.

Advertisement
कार से टक्कर
कार से टक्कर
Nishant Bharti|Updated: Aug 04, 2025, 04:26 PM IST
Share

सासाराम: बिहार के रोहतास जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई. संझौली थाना क्षेत्र में सोमवार को कार और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि काराकाट थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित थार की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, आरा-सासाराम मुख्य पथ पर सोमवार सुबह संझौली थाना क्षेत्र के बैरी गांव के समीप बाइक और कार की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

बताया गया कि बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मतुली गांव निवासी गोपाल कुमार और पवन कुमार, दोनों दोस्त, सोमवार की सुबह उपवास के लिए बाजार फल खरीदने के लिए घर से निकले थे. इसी क्रम में बैरी गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में सीएम नीतीश के फर्जी आवासीय प्रमाण पत्र का आवेदन, पिता का नाम लखन पासवान

बताया गया कि पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है. दुर्घटना को लेकर छानबीन की जा रही है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हैं. इधर, रविवार की शाम काराकाट थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित थार ने सड़क के किनारे खड़ी एक महिला को टक्कर मार दी और सड़क के किनारे जाकर पलट गई. इस दुर्घटना में महिला की मौत हो गई. इस घटना में तीन से चार लोगों के घायल होने की भी खबर है. मृतक महिला की पहचान जमुआ निवासी बबीता देवी के रूप में हुई है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}