trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02574533
Home >>BH Saharsa

Saharsa News: सहरसा में 70 वां राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन, पटना के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

Saharsa News: बिहार के सहरसा खेल भवन में चल रहे राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन हो गया है. कुल 22 जिलों की टीम ने इसमें हिस्सा लिया था. सबसे ज्यादा दबदबा पटना के खिलाड़ियों का रहा.

Advertisement
सहरसा में 70 वां राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन, पटना के खिलाड़ियों का रहा दबदबा
सहरसा में 70 वां राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन, पटना के खिलाड़ियों का रहा दबदबा
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Dec 25, 2024, 07:07 PM IST
Share

Saharsa News: बिहार के सहरसा खेल भवन में आयोजित पांच दिवसीय 70 वां राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आज समापन हो गया है. इस मौके पर पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक डॉ आलोक रंजन झा समेत खेल से जुड़े कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था. इस दौरान प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता सहित खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बीजेपी विधायक आलोक रंजन झा ने शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया. बता दें कि सहरसा जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के द्वारा बीते 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक राज्य स्तरीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. टेबल टेनिस के सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि इस 70 वां राज्य स्तरीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में 22 जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि अंडर 11 गर्ल्स में विजेता मुजफ्फरपुर की निलंजना शर्मा और उपविजेता मधेपुरा की सरनाया आनंद रही. अंडर 11 बॉय में विजेता मधेपुरा के नमन गुप्ता और उपविजेता पटना का विराट नारायण रहा. 

ये भी पढ़ें: भगवान ऐसा पति सबको दे, बीमार पत्नी की सांस बना हमसफर,कंधे से ढोता है ऑक्सीजन सिलेंडर

अंडर 13 गर्ल्स में विजेता पटना की नव्या लक्ष्मी और उपविजेता मुजफ्फरपुर की नीलांजना शर्मा रही. अंडर 13 बॉय में विजेता सहरसा का हिमांशु कुमार और उपविजेता पटना का आयुष मिश्रा रहा. अंडर 15 गर्ल्स में विजेता पटना की कुमारी अनन्या और उपविजेता पटना की बगूसा सिंह रही. अंडर 15 बॉय में विजेता पटना का एकलव्य शर्मा और विजेता पटना का आयुष मिश्रा रहा. 

अंडर 17 गर्ल्स में विजेता पटना की वगुसा सिंह और उपविजेता पटना की कुमारी अनन्या रही. अंडर 17 बॉय में विजेता मुजफ्फरपुर की कविश साहू और उपविजेता पटना का एकलव्य शर्मा रहा. अंडर 19 में विजेता पटना की वगुसा सिंह और उपविजेता पटना की कुमारी अनन्या रही. 

ये भी पढ़ें: क्रिसमस को लेकर कैथोलिक चर्च में उमड़ी भीड़, कैंडल जला लोग प्रभु यीशु को कर रहे याद

बिहार खेल के मामले में अग्रणी 
मौके पर मौजूद बीजेपी विधायक डॉ आलोक रंजन ने सभी रनर और विनर को मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया. इस दौरान सहरसा विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि बिहार खेल के मामले में अग्रणी है और कोशी पिछड़े वाले क्षेत्र में टेबुल टेनिस के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा हैं, जिसको लेकर सूबे के मुख्यमंत्री का खेल के प्रति बढ़ावा देने का श्रेय बताया.

इनपुट - विशाल कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}