सहरसा: सहरसा और कोसी क्षेत्रवासियों के लिए 24 अप्रैल का दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा है. इस दिन सहरसा से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी से वर्चुअल रैली के माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस ट्रेन में वंदे भारत जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं, हालांकि सभी कोच नॉन एसी होंगे और किराया सामान्य रहेगा. ट्रेन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रत्येक कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा हर कोच में माइक की सुविधा है, जिससे यात्री अपनी समस्याएं गार्ड कोच तक पहुंचा सकते हैं और समय रहते समाधान मिल सके.
अमृत भारत ट्रेन सहरसा से सुबह 11:40 बजे खुलेगी और लगभग 34 घंटे का सफर तय करके अगले दिन रात 11:30 बजे मुंबई पहुंचेगी. ये ट्रेन सहरसा से मुंबई के बीच कुल 22 स्टेशन पर रुकने वाली है. जिसमें प्रमुख रूप से खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, सतना, जबलपुर, इटारसी और भुसावल शामिल है.
ये भी पढ़ें- ‘नवंबर के बाद नीतीश नहीं होंगे सीएम’, फिर से यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर
इस ट्रेन में 8 स्लीपर कोच, 11 सामान्य कोच, एक पेंट्री कार और दो एसएलआर कोच होंगे. यह विशेष रूप से मिडिल क्लास यात्रियों के लिए शुरू की गई है, ताकि वे कम खर्च में महानगरों का सफर तय कर सकें. यह ट्रेन न केवल एक सस्ता और सुरक्षित यात्रा विकल्प है, बल्कि बिहार और महाराष्ट्र के बीच संपर्क को भी और मजबूत बनाएगी.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!