trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02726576
Home >>BH Saharsa

चादर लेकर ही जाएगा इलाज कराने! सहरसा के सरकारी अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही बेडशीट

Saharsa Latest News: सहरसा के मॉडल सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के बेड पर बिछाने के लिए सतरंगी चादर नहीं मिल रही है. यहां भर्ती मरीजों को घर से चादर लाना होता है.

Advertisement
सहरसा के सरकारी अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही बेडशीट
सहरसा के सरकारी अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही बेडशीट
Shailendra |Updated: Apr 22, 2025, 01:18 PM IST
Share

Saharsa News: सहरसा में कोसी के पीएमसीएच कहे जाने वाले सहरसा मॉडल सदर अस्पताल में इन दिनों मरीज वार्डो का हाल बेहाल बना हुआ है. सदर अस्पताल के मरीज वार्ड में भर्ती मरीजों के बेड पर बिछाए जाने वाली सतरंगी चादर मरीज के बेड से गायब है, या यूं कहें तो यहां भर्ती मरीजों को अस्पताल प्रशासन की ओर से चादर मुहैया नहीं कराई जा रही है.

वहीं, यहां भर्ती होने वाले मरीज अपने-अपने घर से चादर लेकर आते हैं और फिर इन चादर को वो अस्पताल के बेड पर बिछाकर अपना इलाज करवाते हैं. जबकि अस्पताल प्रशासन की ओर से मरीजों को प्रत्येक दिन सतरंगी चादर देने का प्रावधान है. 

सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को जिन चादर को मरीज के बेड पर बिछाया जाना चाहिए वो अस्पताल के कोने में पड़ा हुआ है. वहीं, अस्पताल में भर्ती मरीजों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेड पर सिर्फ चादर ही नहीं मिला, बल्कि समय पर चिकित्सक भी उन्हें देखने नहीं आते. 

यह भी पढ़ें:VIDEO: पड़ोसी लड़के से पड़ोसन को हुआ प्यार, फिर दोनों घर से फरार, रचा ली शादी

हालांकि, इस सम्बंध में सिविल सर्जन डॉ के. के. मिश्रा ने कहा कि सदर अस्पताल में जो पहले से चादर थी, वो काफी पुराना हो चुकी हैं. सदर अस्पताल प्रशासन की ओर से नए चादर की खरीददारी का काम प्रोसेस में जल्द ही नए चादर आने के बाद मरीजों को उपलब्ध करा दिया जाएगा. 

रिपोर्ट: विशाल

यह भी पढ़ें:बिहार को मिलेगी ट्रेन में हवाई जहाज वाली सुविधा! 24 अप्रैल को पीएम मोदी देंगे तोहफा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}