Saharsa News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में मतभेद देखने को मिल रहे हैं. चुनावी साल में एनडीए जहां एकजुटता का संदेश देने में जुटा है, वहीं सहरसा में बीजेपी और जेडीयू में तकरार देखने को मिल रही है. यहां बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने जेडीयू कोटे से मंत्री रत्नेश सादा पर गंभीर आरोप लगाते हुए, उनके किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का ऐलान कर दिया है. दरअसल, हाल ही में सोनवर्षा राज प्रखंड में अवर निबंधन कार्यालय का उदघाटन किया गया था. कार्यक्रम में बिहार सरकार के मध निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री रत्नेश सादा भी मुख्य अतिथि के रूप शरीक हुए थे.
कार्यक्रम में जिले के तमाम आला अधिकारी भी मौजूद थे, लेकिन बीजेपी के जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह का आरोप है कि उन्हें इस कार्यक्रम की ही कोई सूचना नहीं दी गई और ना ही बैनर पोस्टर में उनका नाम और प्रखंड स्तर के किसी बीजेपी कार्यकर्ता का नाम दिया गया. बीजेपी के जिलाध्यक्ष का कहना है कि उद्घाटन वाले बैनर पर जेडीयू के जिलाध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष का नाम दिया गया है, जबकि बीजेपी के जिलाध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ताओं का नाम नहीं दिया गया. बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने मंत्री रत्नेश सादा पर आरोप लगाते हुए कहा की हम बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा जी, सम्राट चौधरी जी को धन्यवाद देते हैं कि जिन्होंने सोनवर्षा राज प्रखंड में निबंधन कार्यालय खोलने का काम किए, लेकिन निबंधन कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर जिस तरह से बैनर पर जेडीयू के जिलाध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष का नाम दिया गया.
ये भी पढ़ें- नित्यानंद राय का राहुल गांधी पर हमला, कहा– ‘बिहार में भ्रम फैलाने आए थे’
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम लोगों की पार्टी भी बूथ स्तर तक मजबूत है और NDA को हम लोग मजबूत बनाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमलोगों का लक्ष्य है कि 2025 फिर से नीतीश जी को मुख्यमंत्री बनाया जाए, लेकिन जिस तरह से बैनर पर बीजेपी के पार्टी कार्यकर्ताओं का नाम नहीं है, इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी रोष है. प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं ने हमसे इसकी शिकायत की है. बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने बगैर नाम लिए बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सादा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री जी की तरफ हमेशा यह सौतेला व्यवहार किया जाता है. फिर भी हमलोग NDA को मजबूत करने के लिए लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के शो में भीड़ थी कांग्रेस की, मगर दिल मोदी के लिए धड़क रहा!
उन्होंने आगे कहा कि हम इसका विरोध कर रहे हैं. अगर ऐसी ही स्थिति रहेगी तो मंत्री जी के किसी भी कार्यक्रम में बीजेपी का कार्यकर्ता शरीक नहीं होगा. मंत्री जी किस वजह से ऐसा किए यह तो हम नहीं जानते. बैनर में जेडीयू के कार्यकर्ताओं का नाम है, लेकिन बीजेपी के न तो जिलाध्यक्ष का नाम है और न ही प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं का नाम है. यहां तक कि इस कार्यक्रम की हमें कोई सूचना तक नहीं दी गई, जबकि एनडीए की सरकार ने यहां पर इतनी बड़ी उपलब्धि दी है. हम इसकी शिकायत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को भी करेंगे.
रिपोर्ट- विशाल कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!