trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02843716
Home >>BH Saharsa

सहरसा में पुलिस और लोगों में झड़प, जानें क्या है मामला

Bihar Crime News: सहरसा में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले जारी थी, तभी स्थानीय लोगों से झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि ये लोग आरोपियों को खुद सजा देना चाह रहे थे. इसलिए जबरन पुलिस से उनको छुड़ा रहे थे.

Advertisement
सहरसा में पुलिस और लोगों में झड़प
सहरसा में पुलिस और लोगों में झड़प
Shailendra |Updated: Jul 17, 2025, 12:09 PM IST
Share

Saharsa News: सहरसा जिले में पुलिस से स्थानीय लोगों का विवाद हो गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्थानीय लोग पुलिस के साथ बहस कर रहे हैं. दरअसल, जिले के सदर थाना क्षेत्र के फकीर टोला में चाकू मारकर घायल करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने पुलिस गई थी. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों से पुलिस की झड़प हो गई. 

झड़प के दौरान लोगों की भीड़ और पुलिस के बीच काफी देर तक धक्का मुक्की होती रही. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. बता दें कि बीते बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के फकीर टोला स्थित एक घर के समीप कुछ नशेड़ी नशा कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर नशेड़ियों ने एक महिला समेत तीन लोगों को चाकू मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. 

वहीं, आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस जब थाने ला रही थी तो वहां मौजूद कुछ लोगों की तरफ से आरोपियों पर हमला बोल दिया गया. बताया जा रहा है कि आक्रोशित लोग आरोपियों को पुलिस के चंगुल से छुड़ाकर खुद से सजा देने की कोशिश करने लगे. 

इस दौरान आरोपियों को गाड़ी में बिठाकर थाने ला रही पुलिस और मुहल्ले के लोगों के साथ खूब झड़प भी हुई. इस बीच पुलिस को रायफल भी तानना पड़ा. लोगों के विरोध के बीच काफी मशक्कत से पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर वहां से ले गई. 

यह भी पढ़ें: भोजपुरी सिनेमा की ये है सबसे महंगी फिल्म! खेसारी लाल यादव से जुड़ा है कनेक्शन, जानिए

पुलिस के चंगुल से आरोपियों को छुड़ाते वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस के काम में बाधा डालने वालों पर भी कार्रवाई होगी.

रिपोर्ट: विशाल कुमार

यह भी पढ़ें:Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में बाढ़ के हालात, ठनका गिरने से 2 लोगों की मौत

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}