Saharsa News: बिहार के सहरसा जिले में गोबर के लिए विवाद हो गया. इस विवाद में जमकर फायरिंग हो गई. गोबर के लिए चली इस गोलीबारी में एक शख्स गंभीर रुप से जख्मी हो गया है. घायल शख्स का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस को जब घटना की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
विवादित जमीन पर गोबर रखने को लेकर चली गोली
दरअसल, सहरसा के बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के जमालनगर वार्ड नंबर - 12 में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक 60 वर्षीय बुजुर्ग को ताबड़तोड़ गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद आनन फानन में बुजुर्ग को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित बुजुर्ग का नाम सुरेन्द्र साह है.
60 वर्षीय बुजुर्ग गोली चलने से घायल
घटना के सम्बंध में पीड़ित के पुत्र ने बताया कि उनके पिता उक्त विवादित जमीन पर गोबर रखने गए थे, जिसके बाद दूसरे पक्ष के रामदेव साह, भवानी साह, किशोर साह समेत अन्य लोगों से पहले विवाद हुआ और उनलोगों ने उनके पिता पर ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरू कर दिया, जिसमें दो गोली उनके पिता के पैर में लग गई.
यह भी पढ़ें:436 रुपए दीजिए, 2 लाख का बीमा लीजिए! यहां जानिए पूरी डिटेल और योजना
पुलिस घटना की जांच में जुटी
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सिमरीबख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने घटना स्थल जायजा लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है. घटना को लेकर एसडीपीओ ने कहा कि मामला आपसी जमीनी विवाद का हैस जिसमें एक पक्ष की तरफ से दूसरे पक्ष के एक बुजुर्ग पर गोली चलाई गई है. मामले की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट: विशाल कुमार
यह भी पढ़ें:पाकिस्तान को धूल चटाने वाले एयर मार्शल एके भारती का बिहार के इस जिले से है संबंध
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!