Holi Special Train: आगामी 14 मार्च, दिन शुक्रवार को पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ रंगों का त्योहार होली को मनाया जाएगा. ऐसे में लोग त्यौहार के कारण अपने-अपने घर-परिवार वालों के पास जा रहे हैं. इस वजह से रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में भारी मात्रा में यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है. यात्रियों को इसी स्थिति और असुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. ताकि लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें: 'होली पर 2 घंटे का ब्रेक', अंजुम आरा के बयान पर जानें बेगूसराय वालों का रिएक्शन
भारतीय रेलवे द्वारा अपने सम्मानित रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित होली विशेष रेलगाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया गया है-
होली विशेष ट्रेनों का संचालन:
स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 05557/05558 रक्सौल-लोकमान्य तिलक (टर्मिनस) रक्सौल सुपरफास्ट रेल गाड़ी
स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या - 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक (टर्मिनस) से मंगलवार, दिनांक 18.03.2025 को
स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या - 05558 लोकमान्य तिलक (टर्मिनस)- रक्सौल से दिनांक 20.03.2025 को
बता दें कि स्पेशल ट्रेन रक्सौल-लोकमान्य तिलक (टर्मिनस), रक्सौल टर्मिनल से 07:15 में खुलेगी और लोकमान्य तिलक टर्मिनस 05:50 में पहुंचेगी. वहीं, स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल 07:55 में खुलेगी और रक्सौल स्टेशन 04:50 में पहुंचेगी. इस ट्रेन में 4 जनरल बोगी, 7 स्लीपर बोगी, 6 थर्ड एसी और 2 सेकंड ऐसी कोच हैं.
स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 05585/05586 सहरसा-लोकमान्य तिलक (टर्मिनस)- सहरसा विशेष रेलगाड़ी
स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या- 05585 सहरसा-लोकमान्य तिलक (टर्मिनस) से शुक्रवार, दिनांक 21.03.2025 को
स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या- 05586 लोकमान्य तिलक (टर्मिनस)- सहरसा से रविवार, 23.03.2025 को
ये भी पढ़ें:
बता दें कि स्पेशल ट्रेन सहरसा-लोकमान्य तिलक (टर्मिनस), सहरसा जंक्शन से 05:45 में प्रस्थान करेगी और लोकमान्य तिलक टर्मिनस 05:30 में पहुंचेगी. वहीं, सहरसा-लोकमान्य तिलक (टर्मिनस)- सहरसा से 04:00 बजे खुलेगी और और रक्सौल जंक्शन 07:45 में पहुंचेगी. इस ट्रेन में 4 जनरल बोगी, 7 स्लीपर बोगी, 6 थर्ड एसी और 2 सेकंड एसी कोच हैं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!