Sasaram News: सासाराम जिले के नोखा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले यानी 23 अप्रैल को सड़क किनारे जिस युवती का शव मिला था, उसकी पहचान हो गई है. वह एक आर्केस्ट्रा डांसर थी. जो नटवार थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. मृतक की पहचान डांसर सपना के रूप में हुई है. पुलिस ने इस घटना का खुलासा महज दो दिन के अंदर कर दिया. पुलिस ने बताया कि कि उसके प्रेमी ने ही गला दबाकर सपना की हत्या कर दी है.
डांसर सपनी की हत्या के आरोप में नोखा थाना क्षेत्र की पुलिस ने सेमरा गांव के अखिलेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को उसके एक सहयोगी शत्रुघ्न सिंह के साथ गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ-2 कुमार वैभव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक नई बात सामने आई है कि मृतक डांसर गर्भवती थी.
मामले की जांच कर रहे एसडीपीओ कुमार वैभव ने बताया कि 23 अप्रैल को रामनगर सड़क के पास अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया. जब छानबीन की तो उसकी पहचान नटवार के रहने वाली सपना के रूप में हुई.
एसडीपीओ ने बताया कि शादीशुदा अखिलेश सिंह का डांसर सपना के साथ प्रेम संबंध था, लेकिन सपना उसके अलावा कई लोगों से संपर्क में थी. जो अखिलेश सिंह को नागवार गुजरा था. इसी ईर्ष्या के कारण अखिलेश सिंह ने अपने एक सहयोगी शत्रुघ्न सिंह के साथ मिलकर सपना की गला दबाकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें:Patna Bomb Threat: पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
उन्होंने कहा कि आरोपी ने हत्या के बाद सपना का शव नोखा के पास रामनगर में सड़क किनारे फेंक दिया. वहीं, युवती के गर्भवती होने के बाद मामला और उलझ गया है. पुलिस फिलहाल तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
रिपोर्ट: अमरजीत यादव
यह भी पढ़ें:VIDEO: बाढ़ में रामविलास पासवान की मूर्ति क्षतिग्रस्त, माहौल तनावपूर्ण
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!