Saharsa: बिहार के सहरसा जिला सलखुआ थाना क्षेत्र में कर्ज के बोझ से दबे एक 50 वर्षीय शख्स ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. मृतक शख्स की पहचान देवानंद पासवान के रूप में की गई है, जो सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरदह पंचायत के मुसहरनिया वार्ड नम्बर - 02 के निवासी थे. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मृतक की पत्नी ने डेढ़ साल पहले अपनी छोटी बेटी की शादी में एक निजी फाइनेंस कंपनी से 80 हजार रुपये का लोन लिया था, जिसकी मासिक किस्त 4200 रुपये थी.
बताया जा रहा है कि तीन महीने की किस्त बकाया होने के कारण बीते 1 अप्रैल, 2025 दिन मंगलवार को फाइनेंस कंपनी का कर्मी उनके घर पहुंचा और लोन चुकाने का दबाव डालते हुए गाली-गलौज कर अपमानजनक बातें कहीं. इससे आहत होकर देवानंद पासवान ने कीटनाशक खा लिया. जिसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:प्लीज! मत कीजिए अपना बैलेंस चेक, जैसे डाला पासवर्ड, वैसे खाता खाली, ठगी का नया ट्रिक
घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस सम्बंध में सलखुआ थाना अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि फिलहाल परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: विशाल कुमार
यह भी पढ़ें:लड़कियों ने उतारा आशिकी का भूत, मनचलों को सड़क पर पीटा, लोगों ने भी कर लिया हाथ साफ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!