मोदी सरकार ने कोसी परिक्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी है. कोसी परिक्षेत्र के लोगों को एक नई ट्रेन मिलने जा रही है. जल्द ही कोसी परिक्षेत्र के सहरसा जंक्शन से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने वाली है. इसके अलावा करोड़ों रुपये से बने वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी वाले सहरसा रेलवे स्टेशन का भी जल्द लोकार्पण किया जाने वाला है. बुधवार को समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने सहरसा रेलवे जंक्शन और यार्ड का निरीक्षण किया. माना जा रहा है कि दरभंगा से शुरू होने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को 24 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी मधुबनी से हरी झंडी दिखा जा सकते हैं.
READ ALSO: धनबाद में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, अवैध विस्फोटकों का जखीरा बरामद, एक गिरफ्तार
अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत पिछले साल दरभंगा से दिल्ली के लिए की गई थी. अब इस नई ट्रेन से कोसी परिक्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होने वाला है और सुखद एवं आनंददायक यात्रा का लाभ भी मिलने वाला है. अमृत भारत एक्सप्रेस में नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और यह 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है.
सहरसा से अमृतसर के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का रैक बिहार पहुंच चुका है और इसे सुपौल स्टेशन पर जगह दी गई है. सहरसा में अभी वाशिंग पिट को बिजली से जोड़ने का काम चल रहा है. पहले इस ट्रेन को सहरसा से नई दिल्ली तक चलाने की योजना थी पर इसे अब सहरसा अमृतसर रूट पर शुरू किया जाएगा.
पुश पुल तकनीक से लैस अमृत भारत एक्सप्रेस के दोनों तरफ इंजन लगे होंगे और इसमें 22 कोच होंगे. ट्रेन में 8 स्लीपर, 11 जनवरल, 1 पेंट्रीकार और 2 एसएलआरडी कोच शामिल होंगे. इस ट्रेन का टाइम टेबल अभी जारी नहीं हुआ है.
READ ALSO: कांग्रेस की बयानबाजी के बीच तेजस्वी ने खुद को घोषित किया CM फेस, कह दी बड़ी बात
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने वहां मौजूद रेल अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए. DRM विनय कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत में कहा, सहरसा में अमृत भारत का जो प्रोजेक्ट है वो पूरा हो चुका है. जल्द ही लोगों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी. इसके अलावा सहरसा में यार्ड रिमॉडलिंग का जो काम हो रहा है, डीआरएम ने उसकी समीक्षा की. बताया जा रहा है कि मई तक इसका टेंडर निकल जाएगा.
रिपोर्ट: विशाल कुमार