Pappu Yadav In Saharsa: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव शनिवार को सहरसा दौरे पर पहुंचे. इस दौरान वे दो हालिया हत्याओं के शिकार हुए मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे. पहली घटना बिहरा थाना क्षेत्र की है, जहां अपराधियों ने स्कूल शिक्षक राजकुमार पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा की है, जहां 45 वर्षीय फकरुद्दीन की हत्या कर दी गई थी.
सांसद ने दोनों पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. मृतकों के परिजनों ने फफक-फफक कर रोते हुए सांसद से न्याय की गुहार लगाई. पप्पू यादव ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि वे हरसंभव प्रयास करेंगे ताकि उन्हें न्याय मिल सके और दोषियों को सज़ा मिले.
पप्पू यादव ने हत्याओं की घटनाओं पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध बेलगाम हो गया है क्योंकि थानों के अधिकारी और पुलिसकर्मी जमीन माफिया, शराब माफिया, ड्रग्स और बालू माफिया के साथ मिले हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इन माफियाओं से पुलिस को करोड़ों रुपये का लेन-देन होता है और इनका नेटवर्क ऊपर तक फैला हुआ है.
सांसद ने कहा कि राज्य में अपराधी माफिया किसी न किसी राजनीतिक दल या बड़े नेता के संरक्षण में फल-फूल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब पुलिस और नेता इन माफियाओं को समर्थन देंगे, तो अपराध कैसे रुकेगा? पूरे शहर में जमीन माफियाओं का आतंक फैला हुआ है, जो सरकारी और निजी ज़मीनों पर कब्ज़ा कर उसे बेच देते हैं.
सांसद पप्पू यादव ने सहरसा के पुलिस अधीक्षक से बात कर दोनों मामलों में निष्पक्ष जांच की मांग की और जल्द कार्रवाई का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन गंभीर हो जाए तो किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, लेकिन जब सिस्टम ही भ्रष्ट हो तो आम लोगों को न्याय मिलना मुश्किल हो जाता है.
ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले पर बिहार के अधिवक्ता ने संयुक्त राष्ट्र में दायर की याचिका
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!