trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02726498
Home >>BH Saharsa

Amrit Bharat Train: बिहार को मिलेगी ट्रेन में हवाई जहाज वाली सुविधा! 24 अप्रैल को पीएम मोदी देंगे तोहफा

Bihar News: बिहार अब इन तीन प्रमुख सेवाओं का संगम बन रहा है, जो राष्ट्रीय रेलवे नेटवर्क में अपनी स्थिति को और मजबूत कर रहा है.दिलीप कुमार ने यह भी कहा कि भारत में तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार के सहरसा को मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से जोड़ेगी.

Advertisement
बिहार की खबरें (File Photo)
बिहार की खबरें (File Photo)
Shailendra |Updated: Apr 22, 2025, 12:17 PM IST
Share

Bihar News: बिहार को अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो भारत रैपिड रेल मिलने की पूरी तैयारी हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार का दौरा करेंगे और राज्य को एक साथ कई उपहार मिलेंगे. इसी क्रम में बिहार दो आधुनिक तकनीक वाली ट्रेनों- अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो भारत रैपिड रेल के आगामी शुभारंभ करेंगे. ये ट्रेनें भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का हिस्सा हैं, जो राज्य के परिवहन बुनियादी ढांचे में एक महत्वपूर्ण प्रतीक हैं. प्रधानमंत्री इन ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे. 

बिहार अब इन तीन प्रमुख सेवाओं का संगम बन रहा है, जो राष्ट्रीय रेलवे नेटवर्क में अपनी स्थिति को और मजबूत कर रहा है. नमो भारत रैपिड रेल के बारे में रेल मंत्रालय के सूचना और प्रकाशन के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि अहमदाबाद-भुज मार्ग पर अपनी शुरुआत के बाद नमो भारत रैपिड रेल अब जयनगर और पटना के बीच अपनी दूसरी सेवा शुरू करने के लिए तैयार है. छोटी दूरी के बीच इंटरसिटी यात्रा के लिए डिज़ाइन की गई, इस मेक-इन-इंडिया ट्रेन में 16 वातानुकूलित कोच होंगे, जो पहले के मॉडल में 12 कोचों का अपग्रेड संस्करण है, जिसमें 2,000 से अधिक यात्रियों की क्षमता है. 

उन्होंने कुमार ने बताया कि ट्रेन आधुनिक सुरक्षा और यात्री-अनुकूल सुविधाओं से लैस है जैसे कवच स्वचालित (Armor Automatic) ट्रेन सुरक्षा प्रणाली, सभी कोचों में सीसीटीवी निगरानी, ​​आग का पता लगाने और दमन प्रणाली, इमरजेंसी टॉक-बैक सिस्टम, एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन किए गए अंतरराष्ट्रीय-मानक सीटिंग, डुअल यूएसबी (टाइप-ए और टाइप-सी दोहरे लोको पायलट केबिन के साथ, ट्रेन में इंजन को उलटने की संभावना समाप्त हो जाती है), जिससे परिचालन अधिक कुशल हो जाता है. 

दिलीप कुमार ने यह भी कहा कि भारत में तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार के सहरसा को मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से जोड़ेगी, दरभंगा-आनंद विहार और मालदा टाउन-बेंगलुरु मार्गों पर सफल लॉन्च के बाद. 130 किमी/घंटा तक की गति के लिए डिज़ाइन की गई, यह नॉन-एसी स्लीपर एक्सप्रेस लंबी दूरी के यात्रियों के लिए एक सस्ती और आरामदायक यात्रा का वादा करती है. 

उन्होंने आगे कहा कि चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में मेक-इन-इंडिया पहल के तहत निर्मित इस ट्रेन में कई आधुनिक विशेषताएं हैं, जैसे द्वि-दिशात्मक गति के लिए पुश-पुल तकनीक, फोल्डेबल स्नैक टेबल, मोबाइल और बोतल होल्डर, विमान-शैली के रेडियम प्रबुद्ध फर्श स्ट्रिप्स, बेहतर आराम के लिए स्प्रिंग सस्पेंशन सीटें, शौचालयों में इलेक्ट्रो-न्यूमैटिक फ्लशिंग सिस्टम, स्वचालित साबुन डिस्पेंसर और एरोसोल-आधारित अग्नि शमन, आपातकालीन टॉक-बैक और अग्नि पहचान प्रणाली, गैर-एसी भारतीय रेलवे कोचों में पहली बार और वास्तविक समय में पहिया और बेयरिंग स्वास्थ्य ट्रैकिंग के लिए ऑनबोर्ड कंडीशन मॉनिटरिंग सिस्टम इस ट्रेन को अति आधुनिक बनाते हैं.

यह ध्यान देने योग्य है कि इन नई अति आधुनिक ट्रेनों के शुभारंभ के अलावा, विथान और अलौली के माध्यम से नव निर्मित सुपौल-पिपरा लाइन और समस्तीपुर और सहरसा को जोड़ने वाली पिपरा और सहरसा के बीच नई यात्री ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी. प्रधानमंत्री बिहार में तीन नई रेल परियोजनाओं को भी समर्पित करेंगे: सुपौल-पिपरा, खगड़िया-अलौली और हसनपुर-विथान लाइनें. इन मार्गों पर यात्री सेवाएं भी शुरू होंगी, जिससे स्थानीय संपर्क बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें:35 साल की उम्र में दुल्हन बनीं भोजपुरी एक्ट्रेस, बॉयफ्रेंड संग गोवा में रचाई शादी

बता दें कि कई वंदे भारत एक्सप्रेस सेवाओं के पहले से ही चालू होने और अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनों के जुड़ने से बिहार रेल परिवहन के एक नए युग में प्रवेश कर रहा है. ये विकास आत्मनिर्भर भारत के व्यापक दृष्टिकोण के साथ तालमेल बिठाते हुए यात्रियों के लिए संपर्क, सुरक्षा और आराम बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं. इस क्रम में इन ट्रेनों और परियोजनाओं के जुड़ने से विशेष रूप से उत्तर बिहार और मिथिला क्षेत्र के निवासियों को लाभ होगा, जिससे उन्हें तेज, सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक यात्रा विकल्प मिलेंगे.

यह भी पढ़ें:'पहली पहली बार मोहब्बत की है...', भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु ने शेयर किया वीडियो

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}