सहरसा: सहरसा जिले के काशनगर थाना क्षेत्र के मैना गांव से एक चौंकाने वाली और चर्चित घटना सामने आई है. जहां ग्रामीणों ने एक शादीशुदा सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को एक विधवा महिला के साथ संदिग्ध स्थिति में पकड़ लिया. यह घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है, जो अब इलाके में चर्चा का विषय बन चुकी है.
जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया व्यक्ति भुवनेश्वर पासवान है, जो फिलहाल मध्य विद्यालय पड़रिया में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं. जिस महिला के साथ उनका प्रेम संबंध था, वह एक विधवा है और उनके पति भी पूर्व में उसी विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. करीब दो वर्ष पूर्व चुनाव ड्यूटी के दौरान महिला के पति की हृदयाघात से मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि भुवनेश्वर पासवान पहले मैना गांव के मध्य विद्यालय में पदस्थापित थे, और वहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं, जो बाद में गहरे प्रेम संबंध में बदल गईं.
सूत्रों के अनुसार, प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर पासवान महिला के घर के पास ही किराए पर मकान लेकर रह रहे थे. ग्रामीणों को पहले से ही दोनों के रिश्ते पर संदेह था. बुधवार की रात जब ग्रामीणों को पुख्ता जानकारी मिली, तो उन्होंने दोनों को एक ही कमरे में संदिग्ध अवस्था में रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर ही जमकर हंगामा किया और फिर पंचायत कर दोनों की शादी करा दी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे मामला और भी सुर्खियों में आ गया है.
घटना की सूचना मिलते ही काशनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अपने साथ थाने ले गई. इधर, यह मामला इस वजह से और भी चर्चित हो गया है क्योंकि दोनों के पहले से ही पांच-पांच बच्चे हैं, और अब यह प्रेम विवाह क्षेत्र में चर्चा और बहस का विषय बना हुआ है.
इनपुट- विशाल कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!