trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02797104
Home >>BH Saharsa

सहरसा में लू से जंग: स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, सदर अस्पताल में 10 बेड का स्पेशल 'हीट स्ट्रोक' वार्ड बनाया

Health Department Alert: भीषण गर्मी से आम लोगों जीना मुहाल हो गया है. भीषण गर्मी को देखते हुए सदर अस्पताल प्रसासन अलर्ट हो गया है.  भीषण गर्मी के मद्देनजर सहरसा स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है. सदर अस्पताल में 10 बेड का 'हीट स्ट्रोक' वार्ड स्थापित किया गया है.

Advertisement
बिहार की खबरें (File Photo)
बिहार की खबरें (File Photo)
Shailendra |Updated: Jun 12, 2025, 10:20 AM IST
Share

सहरसा: इन दिनों सहरसा में पड़ रही भीषण गर्मी ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. हीट स्ट्रोक के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. सहरसा सदर अस्पताल में हीट स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों के लिए एक 10 बेड का विशेष वार्ड तैयार किया गया है.

वार्ड में दवाओं के साथ-साथ कूलर, एयर कंडीशनर का इंतजाम

इस स्पेशल वार्ड में मरीजों को समुचित इलाज मुहैया कराने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं. वार्ड में दवाओं के साथ-साथ कूलर, एयर कंडीशनर (AC) और पंखों का भी इंतजाम किया गया है.

यह भी पढ़ें:पटना में भीषण गर्मी ने तोड़ा गयाजी का रिकॉर्ड, अब 13 जून से बारिश की आस

आपात स्थिति में मरीजों को तुरंत सहायता मिल सके

अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक ने बताया कि गर्मी की गंभीरता को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि इस वार्ड में 24 घंटे डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी उपलब्ध रहेंगे ताकि किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को तुरंत सहायता मिल सके.

बता दें कि बिहार इस समय भीषण गर्मी और जानलेवा लू की चपेट में है. पूरे प्रदेश में पारा लगातार चढ़ता जा रहा है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई जिलों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' बना हुआ है, जो दर्शाता है कि स्थिति गंभीर बनी हुई है.

अस्पताल मरीजों से भरे
गर्मी और लू के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. हीटस्ट्रोक, डिहाइड्रेशन, बुखार और उल्टी-दस्त जैसी बीमारियों के सैकड़ों मरीज प्रतिदिन भर्ती हो रहे हैं. खासकर बुजुर्गों, बच्चों और खुले में काम करने वाले श्रमिकों के लिए यह स्थिति बेहद खतरनाक साबित हो रही है.

रिपोर्ट: विशाल कुमार

यह भी पढ़ें:प्रचंड गर्मी से खौल रहा बिहार! IMD की भयंकर हीटवेव की चेतावनी, जानें कब आएगा मानसून?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}