trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02727502
Home >>BH Saharsa

Bihar Crime: रजिस्ट्री ऑफिस से घर लौट रहा था शख्स, गोली मारकर 45 वर्षीय व्यक्ति की हत्या

Saharsa News: बिहार के सहरसा में जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.   

Advertisement
जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या
जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Apr 23, 2025, 09:06 AM IST
Share

Bihar Crime: सहरसा: बिहार में सरेआम हो रही गोलीबारी की घटनाओं पर लगाम लगते नजर नहीं आ रहा है. बेखौफ अपराधी बेधड़क प्रशासन की खौफ के बिना गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम देते हैं और भाग निकलते हैं. ऐसा ही एक और मामला सहरसा जिले से सामने आया है, जहां जमीनी विवाद में बदमाशों ने रजिस्ट्री ऑफिस से वापस अपने घर लौट रहे एक 45 वर्षीय शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बीते देर शाम सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी स्थित तिरंगा चौक के समीप की है. मृतक व्यक्ति की पहचान मो. फक्रउद्दीन के रूप में की गई है, जो सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा का रहने वाला था. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक फक्रउद्दीन और हकपाड़ा के ही रहने वाला मो. शमशेर के बीच पहले से ही जमीन का विवाद चला आ रहा था और मो. शमशेर द्वारा बार-बार मो. फक्रुद्दीन को धमकी दी जा रही थी.

ये भी पढ़ें: कोडरमा में पहली बार प्रो कबड्डी लीग का आयोजन! महिला-पुरुष 10 टीमों ने लिया हिस्सा

इसी दौरान बीते देर शाम जब मो. फक्र उद्दीन रजिस्ट्री ऑफिस से अपने घर वापस लौट रहे थे, तो रास्ते में ही तिरंगा चौक के समीप बाइक सवार अज्ञात अपराधी ने फक्रुद्दीन को गोली मारकर फरार हो गया. गोली लगने से फक्रुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में लोगों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें: गढ़वा की छाया ने BPSC के बाद अब UPSC परीक्षा में किया कमाल, गांव में खुशी का माहौल

परिजनों के मुताबिक, मो. शमशेर जमीन के ब्रोकिंग का काम करता है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, पुलिस मामले की जांच और अपराधियों के तलाश में जुट गई है. 

इनपुट - विशाल कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}