Saharsa Crime: बिहार के सहरसा जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अज्ञात अपराधियों ने एक चाउमीन और भुजा बेचने वाले 40 वर्षीय दुकानदार की बेरहमी से सिर काटकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के धड़ को मक्के की खेत से बरामद किया है. वहीं, पुलिस मृतक के सिर को तलाश करने में जुटी हुई है. यह घटना पतरघट थाना क्षेत्र के फोरसाहा की है. मृतक की पहचान पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा वार्ड नंबर- 12 निवासी स्वर्गीय जगदीश साह के 40 वर्षीय पुत्र निर्मल साह के रूप में हुई है. मृतक ठेला पर भुजा और चाऊमीन बेचने का काम करता था. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता हर रोज की तरह बीते कल शनिवार को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच पतरघट थाना क्षेत्र के ही फोरसाहा के समीप भुजा और चाऊमीन बेचने के लिए गए हुए थे.
ये भी पढ़ें: बिहार में तूफानी बारिश मचा रही तबाही, ठनका ले रही जान, 18 अप्रैल तक IMD अलर्ट जारी
जिसके बाद देर रात तक वह घर नहीं लौटे तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की. इस बीच परिजनों ने उनके मोबाइल पर फोन भी किया, लेकिन वह फोन नहीं उठाए. काफी खोजबीन के बाद फोरसाहा के समीप सड़क किनारे मकई खेत में उनका शव पड़ा हुआ मिला, लेकिन शव के धर से सिर गायब था.
ये भी पढ़ें: Photo: कहीं पेड़ टूट तो कहीं बिजली के पोल्स, बिहार में आंधी-तूफान ने जमकर मचाई तबाही
वहीं, मृतक का भुजा और चाउमीन बेचने वाला ठेला सड़क किनारे पलटा हुआ था. मृतक के पुत्र का कहना है कि उनके पिता की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. न ही किसी से कोई विवाद था. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी है. फिलहाल पुलिस मृतक के कटे हुए सिर की तलाश करने में जुटी है.
इनपुट - विशाल कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!