trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02706243
Home >>BH Saharsa

Bihar Crime: सहरसा पुलिस के चंगुल में नीतीश कुमार! पुलिस टीम पर फायरिंग का है मामला

Saharsa Crime: बिहार के सहरसा में वाहन जांच के दौरान पुलिस टीम में शामिल चौकीदार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने वाले एक अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार. दो अन्य अपराधी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जांच कर रही है.   

Advertisement
इनामी अपराधी नीतीश कुमार गिरफ्तार
इनामी अपराधी नीतीश कुमार गिरफ्तार
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Apr 05, 2025, 06:57 AM IST
Share

Saharsa Firing: बिहार के सहरसा जिले में बेखौफ अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. बसनही थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान बाइक सवार अपराधियों द्वारा पुलिस टीम पर हमला और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मधेपुरा जिले के 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तार अपराधी के बैग से पुलिस ने दो अर्धनिर्मित हथियार बरामद किया है और अपराधी के निशानदेही पर मकई के खेत में फेंका हुआ एक देशी कट्टा भी बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस द्वारा एक अपाची बाइक भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार इनामी अपराधी नीतीश कुमार मधेपुरा जिले के चौसा क्लाशन का रहने वाला है, जिसपर मधेपुरा जिले की पुलिस ने 50 हजार रुपये इनाम रखा है. 

ये भी पढ़ें: घर से बाहर बुलाकर अपराधियों ने युवक को उतारा मौत के घाट, मारी 4 गोलियां

इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बीते 3 अप्रैल की रात्रि को बसनही थाना पुलिस टीम के द्वारा संथाली टोला के समीप वाहन जांच किया जा रहा था. इसी दौरान एक अपाची बाइक जिसपर तीन लोग सवार थे, वो पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगा. पुलिस ने जब पकड़ना चाहा तो पीछे बैठे अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस टीम में शामिल चौकीदार राजेंद्र पासवान के बांह में गोली लग गई.

ये भी पढ़ें: Thawe Mahotsav 2025: गोपालगंज में 7 और 8 अप्रैल को होगा थावे महोत्सव का आयोजन, बॉलीवुड कलाकारों से सजेगी महफिल

वहीं, गोली चलाने के बाद सभी अपराधी बाइक छोड़कर मकई खेत में भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने खदेड़कर एक अपराधी को पकड़ लिया, जिसकी पहचान 50 हजार के इनामी अपराधी नीतीश कुमार के रूप में की गई है. जबकि दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहे, जिसकी तलाश की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया गिरफ्तार अपराधी नीतीश कुमार का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. फिलहाल गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

इनपुट - विशाल कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}