Saharsa Crime News: बिहार के सहरसा जिले में बीते कुछ दिनों से लूट और छिनतई की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा था. लगातार ऐसी घटनाओं के सामने आने पर पुलिस एक्शन में आई और छिनतई करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को धर दबोचा. आरोपियों को सौरबाजार थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है. पकड़े गए आरोपी सौरबाजार थाना क्षेत्र और सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र में लूट और छिनतई की घटनाओं को अंजाम देते थे. दोनों आरोपी राह चलती महिलाओं को टारगेट करते थे.
पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 5 जोड़ा सोने के कान की बाली, 3 बाइक और 2 मोबाईल फोन बरामद किए हैं. गिरफ्त में आए अपराधियों की पहचान सोनू कुमार और सुनील कुमार के रूप में की गई है, अपराधी सोनू कुमार जिले के पतरघट थाना क्षेत्र का रहने वाला है जबकि सुनील कुमार सुपौल जिले के किशनपुर का रहने वाला है. पुलिस गिरफ्त में आए शातिर अपराधी सौरबाजार थाना क्षेत्र और सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र में महिलाओं के आभूषण छिनतई की घटना को अंजाम देते थे.
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur: बम कांड का वांछित अपराधी टोल प्लाजा के पास चढ़ा पुलिस के हत्थे
इस सम्बंध में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्त आए हुए अपराधियों द्वारा राह चलती महिलाओं से आभूषण की छिनतई की जाती थी, जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर छानबीन शुरू की सीसीटीवी फुटेज और मानवीय सूचना के आधार पर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है पूछताछ के दौरान पता चला कि इन अपराधियों द्वारा सहरसा के अलावे खगड़िया जिले में भी इस वारदात को अंजाम दिया गया था. फिलहाल दोनो अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
रिपोर्ट- विशाल कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!