Bihar News: सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के स्टेडियम परिसर में चल रहे होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के दौरान ड्यूटी पर मौजूद एक सब इंस्पेक्टर और वहां मौजूद निजी एजेंसी के कर्मी के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद निजी एंजेसी कर्मी ने सब इंस्पेक्टर के सिर पर मोबाइल से प्रहार कर सिर फोड़ दिया. इस हमले से सब इंस्पेक्टर जख्मी हो गए. हालांकि, सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के सब इंस्पेक्टर को डिस्चार्ज कर दिया गया.
दरअसल, स्टेडियम परिसर में इन दिनों होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है. इस दौरान महिला थाना में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर करमन कुमार की भी वहां ड्यूटी लगी थी. इस दौरान वहां मौजूद निजी एजेंसी के एक कर्मी से जब सब इंस्पेक्टर ने पीने के लिए पानी मांगा, जिस पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और फिर नौबत मारपीट की हो गई.
यह भी पढ़ें: 'इनकी दाल रोटी...', पवन सिंह के बारे में ये क्या बोल गए तेज प्रताप यादव?
बताया जाता है कि सब इंस्पेक्टर ने सख्त लहजे में निजी एजेंसी के कर्मी से पानी मांगा, जिस पर विवाद बढ़ गया. वहीं, इस घटना पर होमगार्ड के कमांडेंट संदीप कुमार ने कहा कि रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास एसआई की ड्यूटी लगी थी और टेक्निकल सपोर्ट के लिए एक निजी एजेंसी को भी यहां लगाया गया है, उसी एजेंसी के एक कर्मी से SI ने पानी मांगा था जिस पर यह विवाद हो गया. दोनों के बीच झड़प के दौरान एसआई को चोट लग गई. हम लोगों ने वरीय पदाधिकारी को लिखित प्रतिवेदन भेजा है. इस मामले की जांच की जाएगी. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: विशाल कुमार
यह भी पढ़ें:क्या RJD ज्वॉइन करेंगे पवन सिंह? तेजस्वी यादव की तारीफ ने बढ़ा दी सियासी हलचल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!