Summer Special Train: गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं. लोग समर वेकेशन पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. बहुत सारे लोग अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर निकल चुके होंगे. वहीं, कुछ लोग जो अपने घर से बाहर रहते हैं और घर गर्मियों में घर जाना चाहते हैं तो उनके लिए भी ये खबर बहुत जरुरी है. वहीं, जो लोग घर से बाहर जाना चाहते हैं और टिकट की दिक्कत हो रही है, उनके लिए भी बेहद जरुरी है, क्योंकि रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है. अब आसानी से टिकट लेकर अपनी यात्रा कर सकते हैं.
ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाया है. रेलवे ने मुजफ्फरपुर से आनंद विहार, दिल्ली से दरभंगा, नई दिल्ली से सहरसा और उधना से गया के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.
रेलवे के अनुसार, नई दिल्ली-दरभंगा दिल्ली स्पेशल ट्रेन 04072 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 19 मई, 2025 से 10 जुलाई, 2025 तक हर सोमवार और गुरुवार को दिल्ली से 11 बजे चलेगी. कई स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 8 बजकर 40 मिनट पर हाजीपुर पहुंचेगी. 9 बजकर 40 मिनट पर मुजफ्फरपुर और 11 बजकर 10 मिनट पर समस्तीपुर रुकेगी. इसके बाद 13 बजकर 30 मिनट दरभंगा पहुंचेगी.
समर स्पेशल ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 04071 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल 20 मई, 2025 से 11 जुलाई 2025 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को दरभंगा से 15 बजकर 00 मिनट से खुलकर 16 बजकर 30 मिनट पर समस्तीपुर पहुंचेगी. वहीं, 18 बजकर 30 मिनट पर मुजफ्फरपुर और 19 बजकर 25 मिनट पर हाजीपुर रुकते हुए अगले दिन 18 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली पहुंचे जाएगी.
ट्रेन संख्या 04058 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल 20 मई, 2025 से 11 जुलाई 2025 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से 19 बजकर 30 मिनट खुलकर कई स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 13 बजकर 40 मिनट पर हाजीपुर पहुंच जाएगी. 14 बजकर 25 मिनट पर शाहपुर पटोरी पहुंचेगी. 15 बजकर 40 मिनट पर बरौनी रुकेगी. 16 बजकर 8 मिनट पर बेगूसराय पहुंची. वहीं, 17 बजकर 8 मिनट पर खगड़िया पहुंची. 17 बजकर 58 मिनट पर मानसी रुकते हुए 19 बजकर 50 मिनट पर सहरसा पहुंच जाएगी.
यह भी पढ़ें:'जब देश की बात आती है, तो...', पाकिस्तान और आतंकवाद पर विदेश में जमकर बरसे संजय झा
सहरसा से वापसी में ट्रेन संख्या 04057 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल 21 मई, 2025 से 12 जुलाई, 2025 तक हर बुधवार और शनिवार को सहरसा से 21 बजकर 40 मिनट पर खुलकर 22 बजकर 50 मिनट पर मानसी, 23 बजकर 2 मिनट पर खगड़िया, 23 बजकर 40 मिनट पर बेगूसराय. वहीं, अगले दिन 12 बजकर10 मिनट पर बरौनी. 1 बजकर 10 मिनट पर शाहपुर पटोरी होते हुए 1 बजकर 55 मिनट पर हाजीपुर पर रुकते हुए 23 बजकर 30 मिनट पर नई दिल्ली पहुंच जाएगी.
यह भी पढ़ें:अब लंबी दूरी की यात्रा का टेंशन खत्म! वैशाली एक्सप्रेस चलेगी इस रूट से,जानिए शेड्यूल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!