trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02806031
Home >>BH Saharsa

रील बनाने से पहले सोचें! ट्रेन के इंजन पर हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आया युवक, फिर जो हुआ...

Bihar News: सहरसा के सुपर मार्केट स्थित रैक प्वाइंट पर खड़ी ट्रेन के इंजन पर चढ़कर रील्स बनाना एक युवक को महंगा पड़ गया. रील्स बनाने के दौरान युवक इंजन के ऊपर से गुजर रहे 25 हजार बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलसने लगा, जब स्थानीय लोगों की नजर झुलसते हुए युवक पर पड़ी तो लोगों ने किसी तरह युवक को नीचे उतारा. घटना की जानकारी पुलिस और रेलवे प्रशासन को दी गई जिसके बाद युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
रील बनाने के चक्कर में 25,000 वोल्ट के तार की चपेट में आया युवक
रील बनाने के चक्कर में 25,000 वोल्ट के तार की चपेट में आया युवक
Shailendra |Updated: Jun 18, 2025, 02:14 PM IST
Share

Bihar News: सोशल मीडिया पर लाइक, कमेंट और शेयर के लिए लोग जान से भी खेलने को तैयार नजर आ रहे हैं! रील वीडियो लोगों में ऐसा क्रेज है कि वह पागलपान की हद को भी पार कर दे रहे हैं. अब इसी घटना को ले लीजिए, जिसमें एक युवक को रील बनाने की इनकी सनक थी कि वह ट्रेन के इंजन पर चढ़ गया और वीडियो बनाने लगा, ऐसा करना उसे बहुत महंगा पर और जान चली गई. चलिए पूरा मामला जानते हैं.

दरअसल, सहरसा के सुपर मार्केट स्थित रैक प्वाइंट पर एक युवक को ट्रेन के इंजन पर चढ़कर रील बनाना भारी पड़ गया. रील बनाने के दौरान युवक 25 हजार वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया.

स्थानीय लोगों की नजर जब झुलसते हुए युवक पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत उसे नीचे उतारा. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचे और घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, पीड़ित युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ रील बना रहा था. युवक इंजन पर चढ़ा हुआ था जबकि उसके साथी नीचे से वीडियो बना रहे थे. घटना के बाद उसके साथी मौके से फरार हो गए.

रेलवे प्रशासन की टीम ने इंजन और ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार का जायजा लिया है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. फिलहाल युवक की पहचान और उसके पते के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें:'बिग बॉस 19' में दिखेगा इस भोजपुरी सुपरस्टार का जलवा! नाम जानकर उड़ जाएंगे होश

यह घटना युवाओं में सोशल मीडिया पर जल्द फेमस होने की होड़ के खतरनाक परिणामों को उजागर करती है. ऐसे स्टंट जानलेवा साबित हो सकते हैं और इनसे बचना चाहिए. रेलवे परिसर में अनाधिकृत प्रवेश और ट्रेन के ऊपर चढ़ना अत्यंत खतरनाक और गैरकानूनी है.

रिपोर्ट: विशाल कुमार

यह भी पढ़ें:'एक रात में 3 से 4 मर्द से संबंध बनाती हूं', यहां से चल रही थी 'हुस्न की डिलीवरी'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}