trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02736177
Home >>JH Sahebganj

Sahibganj News: 8 होमगार्ड जवान बर्खास्त, 14 सेवानिवृत, इस तरह से रचा था फर्जीवाड़ा का खेल

Sahibganj Latest News: झारखंड के कई जिलों में होमगार्ड्स पर आरोप था कि वह अपने जन्म प्रमाण पत्र या आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि के साथ छेड़छाड़ किया है. साथ ही वह ऐसा करके सेवा में बहाल है. इसी मामले में कार्रवाई हुई है.

Advertisement
साहिबगंज फर्जीवाड़ा के मामले में होमगार्ड के 8 जवान बर्खास्त
साहिबगंज फर्जीवाड़ा के मामले में होमगार्ड के 8 जवान बर्खास्त
Shailendra |Updated: Apr 30, 2025, 09:59 AM IST
Share

Sahibganj: सेवा के लिए दिए गए प्रमाण पत्रों में दर्ज उम्र के साथ छेड़छाड़ कर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में पिछले दिनों राज्य के महा समादेष्टा के निर्देश पर जिला समादेष्टा ने साहिबगंज के 8 होमगार्ड जवानों को सेवा से बर्खास्त कर दिया. वहीं, 14 जवानों को सेवानिवृत दे दिया. उन सभी होमगार्ड जवानों का बहाली वर्ष के समय 19 वर्ष से कम या अधिक होने या फिर उनके मूल नामांकन पंजी में छेड़छाड़ या कटिंग पाई गई थी. जिनकी समीक्षा राज्यस्तरीय समिति के द्वारा की गई थी. समीक्षा के बाद गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय साहिबगंज में होमगार्ड जवान मोहम्मद लाल, महबूब आलम, भोला प्रसाद साह, जनार्दन पंडित रामबचन मिश्रा, विशन शाह, मोहम्मद आजम और मोहम्मद जुल्फिकार को विभाग ने बर्खास्त कर दिया. 

दरअसल, चंद वर्ष पूर्व तक पूरे राज्य भर में झारखंड गृह रक्षा वाहिनी की व्यवस्था जैसे- तैसे संचालित थी. इसका लाभ कतिपय होमगार्ड जवान फर्जीवाड़ा कर ले रहे थे. कई जिलों में होमगार्ड पर आरोप था कि वे अपने जन्म प्रमाण पत्र या आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि के साथ छेड़छाड़ कर सेवा में बहाल है. वर्ष 2022 -23 में राज्य समादेष्टा के प्रभार में साहिबगंज जिले के वर्तमान एसपी अमित कुमार सिंह कर रहे थे. उस दौरान उन्होंने गृह रक्षा वाहिनी की घुन लगी व्यवस्था को सुधारने और इससे पटरी पर लाने की कवायद शुरू की थी. इसके साथ झारखंड के सभी जिलों को कई दिशा निर्देश जारी किए गए थे. उसमें एक अहम आदेश आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि को सेवा के लिए मान्य नहीं मानने का भी था. 

राज्य के तत्कालीन राज्य समादेष्टा को यह अंदेशा था कि आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि को छोड़कर कई होमगार्ड सेवानिवृत्ति की उम्र पार करने के बाद भी सेवा में बने हुए हैं. इसको लेकर उन्होंने राज्य के सभी जिलों को आदेश जारी किया था. बाद में गगृह रक्षा वाहिनी एवं अग्नि समाज सेवा झारखंड रांची के महानिदेशक सह महा समादेष्टा अनिल पालटा ने सभी जिलों के समादेष्टा को निर्देश जारी करते हुए कहा कि नव नामांकन के समय भरे जा रहे नॉमिनल रोल अथवा पुनः नामांकन के समय संधारित की जा रही पुनः नामांकन पंजीयों में कतिपय होमगार्ड की तरफ से उम्र में छेड़छाड़ की गई है, इसके चलते सही तरीके से समय पर ऐसे होमगार्ड को सेवानिवृत्ति नहीं की जा रही है. 

अनाधिकृत रूप से सेवानिवृत्ति की उम्र के बाद भी होमगार्ड के जवानों को कार्य करने से सरकार को नुकसान हो रहा है. यह गंभीर मामला है. उन्होंने इस संबंध में झारखंड के सभी जिलों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी. इसके आलोक में साहिबगंज जिला से एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर 78 होमगार्ड की सूची भेजी गयी थी.

यह भी पढ़ें:Dhanbad IIT ISM: स्टूडेंट सौरव को मिलेगी 1 करोड़ 26 लाख सैलरी

इस मामले में राज्य स्तर पर समिति की हुई समीक्षा के बाद साहिबगंज जिले के 8 होमगार्ड जवानों के जन्म तिथि में छेड़छाड़ पाए जाने पर उनकी सेवा समाप्त कर दी गई. कई होमगार्डों की जन्मतिथि में सुधार की प्रक्रिया की गई. इसके बाद साहिबगंज जिले में पदस्थापित 14 होमगार्ड जवानों को ससमय सेवानिवृत्ति दिया गया. सेवानिवृत्ति दिए गए होमगार्ड जवानों में मोहम्मद शमीम अख्तर, मोहम्मद जुल्फफार, शेख दिलावर, शेख मोजिम, अशोक कुमार शाह, शिव शंकर प्रसाद शर्मा, विशन साह, अनिल पंडित, भीम प्रसाद यादव, शेख सुल्तान मोजम्मिल खान, मोहम्मद मोफिल, अरविंद कुमार झा और शेख फसाद के नाम शामिल है.

रिपोर्ट: पंकज वर्मा

यह भी पढ़ें: 'जीरो से सुपर हीरो बनने की प्ररेणा', खेसारी लाल यादव के जीवन पर लिखी गई किताब

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}