झारखंड के साहिबगंज ज़िले के बरहरवा रेलवे क्षेत्र में आज सुबह एक बड़ी रेल दुर्घटना हो गई. यह दुर्घटना मालदा रेल मंडल के अधीन बरहरवा हिल अपर साइड में हुई, जहाँ पत्थर चिप्स से लदी एक मालगाड़ी अचानक बेकाबू होकर पटरी से उतर गई और उसकी कई बोगियां पलट गईं. सौभाग्य की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी पहाड़ी ढलान पर खड़ी थी. रेल पटरी पर ढलान के कारण गाड़ी धीरे-धीरे सरकने लगी और कुछ ही मिनटों में बेकाबू होकर कई बोगियां एक-दूसरे से टकरा गईं. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि पत्थर से लदी कई बोगियां पटरी से उतरकर पलट गईं और बगल के बस्ती की ओर जा गिरीं.
जब ट्रेन की तेज़ टक्कर और बोगियों के गिरने की आवाज़ आई तो आस-पास के गांवों के लोग भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि एक के बाद एक बोगियां आपस में टकरा रही थीं और चारों ओर पत्थर बिखर गए थे. गांव के कई लोग घटना देखकर सकते में आ गए. हालांकि राहत की बात यह है कि बोगियों के बस्ती की ओर गिरने के बावजूद किसी को चोट नहीं आई.
दुर्घटना में रेलवे को लाखों रुपये के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है. कई बोगियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और माल भी बिखर चुका है. खबर लिखे जाने तक मालदा रेल मंडल का कोई भी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था, जिससे स्थानीय लोग नाराज हैं. लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी दुर्घटना के बावजूद रेलवे प्रशासन की देरी चिंता का विषय है. लोगों का कहना है कि 'हम लोग आवाज सुनकर दौड़े. देखा कि एक के बाद एक बोगी पलट रही थी. भगवान का शुक्र है कि कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन रेलवे को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.'
ये भी पढ़ें- Bhagalpur: ब्रेकअप के बाद बना जुआरी, जुए में हारा तो बना गैंगस्टर, छात्र गिरफ्तार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!