JAC Board 12th Arts Topper: जैक बोर्ड द्वारा जारी इंटर आर्ट्स के रिजल्ट में झारखंड के साहिबगंज का दबदबा छाया रहा. एक ओर जहां साहिबगंज जिले ने देव तिवारी के रूप में स्टेट टॉपर दिया. तो वहीं बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट के टॉप टेन लिस्ट में चार छात्र-छात्रा ने अपनी जगह बनाई है. जानकारी के मुताबिक, +2 जे के हाई स्कूल से जहां देव तिवारी टॉप हुआ, तो वहीं जे के हाई स्कूल के ही सूरज कुमार दास ने 466 अंक प्राप्त कर राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया.
यह भी पढ़ें: JAC 12वीं रिजल्ट में लातेहार जिले का रहा जलवा, अब छात्रों के सामने बड़ी समस्या
जबकि जे के हाई स्कूल की छात्रा तृषा प्रामाणिक ने 457 अंक प्राप्त कर राज्य में 10 वां स्थान हासिल किया. वही +2 बी पी हाई स्कूल भगग्या के आलोक कुमार दास ने 460 अंक प्राप्त कर राज्य में 7वां स्थान हासिल कर साहिबगंज का नाम रौशन किया. देव तिवारी जहां बी एच यू से संस्कृत की शिक्षा प्राप्त कर शिक्षक बनना चाहता हैं. तो वहीं सूरज कुमार दास भविष्य में एक इनकम टैक्स ऑफिसर बन देश की सेवा करना चाहते हैं. वहीं तृषा प्रामाणिक भविष्य में कानून की पढ़ाई कर जज बनना चाहती हैं, तो वहीं आलोक कुमार दास यूपीएससी की परीक्षा पास कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता हैं.
इन बच्चों ने जिस प्रकार से अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया हैं. आगे भी अपनी मेहनत से अपना अपना लक्ष्य हासिल करेंगे.
ये रहे टॉपर्स
देव तिवारी- स्टेट टॉपर, झारखण्ड.
सूरज कुमार दास- तीसरा टॉपर, झारखण्ड.
आलोक कुमार दास- सातवां टॉपर, झारखण्ड.
तृषा प्रामाणिक- 10 वां टॉपर, झारखण्ड.
इनपुट- पंकज वर्मा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!