trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02534726
Home >>BH Samastipur

Bihar News: समस्तीपुर में गंगा नदी में हादसा, टीले से टकराई नाव, 2 शिक्षिका सहित आधा दर्जन लोग जख्मी

Samastipur News: समस्तीपुर के मोहनपुर थाना क्षेत्र की गंगा नदी में गुरुवार की सुबह एक नाव टापू से टकरा गई. नाव पर सवार लोग बाल-बाल बच गए. लेकिन इस घटना में दो शिक्षिका सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए है.    

Advertisement
समस्तीपुर नाव हादसा
समस्तीपुर नाव हादसा
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Nov 28, 2024, 01:20 PM IST
Share

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर के मोहनपुर क्षेत्र की गंगा नदी में नाव हादसा हो गया है. हालांकि नाव पर सवार लोग बाल-बाल बच गए. बताया जाता है कि कुहासे के कारण नदी के अंदर टीले से टकराने के कारण नाव असंतुलित हो गयी थी. जिससे नाव से स्कूल जा रही दो शिक्षिका सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गयी.

इस घटना में कई बाइक नदी में गिर गयी. नाव मोहनपुर के रसूलपुर घाट से हरदासपुर जा रही थी. इस नाव पर करीब 70 लोग सवार थे. जिसमें से करीब 20 शिक्षक और शिक्षिका थीं. शिक्षकों की बाइक भी नाव पर गिर गई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासन मौके पर पहुंचे, जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.

इनपुट- संजीव नैपुरी 

(खबर अपडेट हो रही है)

यह भी पढ़ें- Chirag Paswan: चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं के नाम लिखा पत्र, कहा- पार्टी राष्ट्रवादी मूल्यों के प्रति कृतसंकल्पित

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}