Bihar Board 10th Topper: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 10वीं के वार्षिक परीक्षा 2024-2025 का परिणाम आज 29 मार्च, दिन शनिवार, 2025 को 12 बजे जारी कर दिया गया है. जिसमें 3 परीक्षार्थी स्टेट टॉपर बनें. स्टेट टॉपरों में साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा शामिल हैं. उन्होंने बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक हासिल किया है. तीनों ने 489 अंक के साथ 97.8% हासिल किया है. बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड की रहने वाली साक्षी कुमारी राज्य के तीन टॉपरों में से एक है. जिन्हें दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 500 में से 489 अंक प्राप्त हुआ है. साक्षी जेपीएन उच्च विद्यालय नरहन की छात्रा है. इन्होंने 97.8 प्रतिशत हासिल तक राज्य के स्तर पर टॉप कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. साक्षी की इस सफलता से उनके परिवारवालें काफी खुश है. साक्षी की उपलब्धि से पूरे जिले में खुशी का माहौल है. साक्षी ने स्टेट टॉपर बन परिवार समेत जिले का नाम रोशन किया है.
ये भी पढ़ें: बिहार बोर्ड ने रचा इतिहास, इस बार 10वीं परीक्षा में टॉप 10 में 123 बच्चे शामिल
साक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय भाई-बहन, माता-पिता समेत अपने गुरुजनों को दिया है. शाक्षी ने अपनी पढ़ाई का मूल मंत्र साक्षा करते हुए कहा कि आप कितने घंटे पढ़ाई करते हैं, ये जरूरी नहीं है. जरूरी है कि आप जो भी पढ़ें आपको उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. बता दें कि साक्षी के पिता नरेश शर्मा कारपेंटर का काम करते हैं और मां गृहणी है. बातचीत के दौरान साक्षी ने बताया कि वो आगे साइंस की पढ़ाई करेगी. उनका लक्ष्य इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतर करना है. इसके बाद वो प्रतियोगी परीक्षाएं देकर एक अच्छा पद हासिल करना चाहती है. इसके लिए वो अभी से तैयारी में जुटेगी और जब जो मौका मिलेगा, आगे बढ़कर उसमें सफलता प्राप्त करने की पूरी कोशिश करेगी.
ये भी पढ़ें: रिजल्ट जारी करने में बिहार बोर्ड सबसे आगे, CBSE, ICSE, UP बोर्ड.... सब पीछे
बता दें कि राज्य में बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024-2025 में 15,85,868 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जिसमें 8,18,122 छात्राएं और 7,67,746 छात्र थे. जारी रिजल्ट में 12,79,294 परीक्षार्थी सफल रहे. वहीं, बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा में परीक्षार्थियों का सफलता दर इस साल 82.11% रहा.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!