trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02824258
Home >>BH Samastipur

Chachi Bhatija Hate Story: चाची और भतीजे की लव स्टोरी तो बहुत वायरल हुई, अब उजियारपुर की हेट स्टोरी भी जान लीजिए

Chachi Bhatija Hate Story: समस्तीपुर के उजियारपुर थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर वार्ड 3 में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ चाची ने भतीजे को जहर देकर मार डाला

Advertisement
भतीते की हत्या
भतीते की हत्या
Nishant Bharti|Updated: Jul 02, 2025, 09:43 PM IST
Share

समस्तीपुर: चाची और भतीजे को लेकर आजकल बहुत सारी खबरें चल रही हैं. कहीं चाची और भतीजे आपस में शादी कर रहे हैं तो कहीं चाची भतीजे की लव स्टोरी वायरल हो रही है. आज हम आपको चाची और भतीजे की हेट स्टोरी बताने जा रहे हैं. एक चाची ने अपने भतीजे को जहर देकर मार डाला. अब क्यों मार डाला, इसकी वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, भतीजे की शादी चाची की बहन की बेटी से होने जा रही थी और चाची इस रिश्ते से खुश नहीं थी. एक तरह से उनकी मर्जी के बगैर यह शादी होने जा रही थी. इसलिए चाची ने भतीजे को रास्ते से हटाने के लिए निकाह के दिन ही उसे जहर पिलाकर मार डाला और फरार हो गई. सूचना पर पहुंची उजियारपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फरार चाची और चाचा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

पूरी घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर वार्ड 3 की है. वहां बुधवार शाम को मोहम्मद इलियास के 18 वर्षीय बेटे अली हुसैन का निकाह चाची की बहन की बेटी से होने वाला था. अली हुसैन टायर की एक दुकान में काम करता था और कुछ समय से चाची हसबुल खातून की बहन की बेटी से प्यार करने लगा था. इस निकाह के लिए दोनों की रजामंदी थी, लेकिन चाची हसबुल खातून खुश नहीं थी. वह अली हुसैन का निकाह अपनी रिश्तेदारी में नहीं करने देना चाहती थी.

ये भी पढ़ें- Bagaha News: घर में घुसे किंग कोबरा की फुफकार से दहशत में घरवाले, वनकर्मियों ने पकड़कर जंगल में छोड़ा

अली हुसैन के पिता मोहम्मद इलियास ने बताया कि मेरे दो लड़कों में से एक बड़े बेटे मोहम्मद अली हुसैन का आज निकाह होने वाला था, लेकिन मेरी भाभी हसबुल खातुन ने उसे जहर खिलाकर मार डाला और घर छोड़कर फरार हो गई है.  एएसआई दीपशिखा ने इस बारे में बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है.

इनपुट- मंटू कुमार रॉय

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}