Samastipur News: सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में लोग अब अपनी और दूसरों की सुरक्षा को नजरअंदाज करने लगे हैं. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक युवती का देसी कट्टा लहराते हुए डांस करने का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवती पीले रंग का कपड़े पहनकर भोजपुरी गाने की धुन पर नाचती हुई नजर आ रही है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि उसके एक हाथ में देसी कट्टा भी है, जिसे वह डांस के दौरान कैमरे के सामने लहराती है. यह वीडियो कथित तौर पर रोसड़ा थाना क्षेत्र के भीरहा गांव, वार्ड नंबर 11 का बताया जा रहा है, हालांकि ज़ी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता.
यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा या कोई सियासी चाल? पप्पू यादव ने उठाए गंभीर सवाल
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई है. रोसड़ा थाने की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वीडियो हाल ही में शूट किया गया है या पुराना है, साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि युवती के हाथ में दिख रहा हथियार असली है या नकली. अब तक न तो इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज की गई है और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है.
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर अवैध हथियार आम लोगों तक कैसे पहुंच रहे हैं? क्या यह कानून व्यवस्था और पुलिस की निगरानी प्रणाली में खामियों की ओर इशारा नहीं करता? सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो पहले भी सामने आते रहे हैं, जो दर्शाता है कि सनसनी फैलाने और लाइक्स बटोरने की चाह में लोग कितनी बड़ी लापरवाही कर रहे हैं, जो न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि बेहद खतरनाक भी.
इनपुट- मंटुन कुमार रॉय
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!