trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02791855
Home >>BH Samastipur

ASI Saroj Singh: निलंबित ASI सरोज सिंह पर कसा शिकंजा, कहां से आया हथियारों का जखीरा? तेज हुई जांच

ASI Saroj Singh Case: एफआईआर में आरोपी के घर से बरामद हुई AK-47 और इंसास राइफल पर सरकारी कोड मिलने की बात कही गई है. इसका मतलब साफ है कि आरोपी ने सरकारी राइफलों की चोरी कर रखी थी. पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन और डिजिटल उपकरणों की भी तकनीकी जांच करा रही है.

Advertisement
आरोपी को पकड़कर ले जाती पुलिस
आरोपी को पकड़कर ले जाती पुलिस
K Raj Mishra|Updated: Jun 08, 2025, 12:25 PM IST
Share

ASI Saroj Singh Case: समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में एके-47 और इंसास राइफल के साथ गिरफ्तार किए गए निलंबित एएसआइ सरोज सिंह की मुश्किलें अभी और बढ़ेंगी. अब निलंबित एएसआइ सरोज सिंह के ठिकानों से बरामद करीब चार करोड़ रुपये के मूल्य की जमीन के कागजातों की जांच शुरू कर दी गई है. सरोज के ठिकानों से डेढ़ दर्जन से अधिक जाली मुहरें भी मिली हैं, ऐसे में इन दस्तावेजों की वैधता की भी जांच की जा रही है. सस्पेंड ASI सरोज सिंह पर एफआईआर दर्ज हुई है. मोहिउद्दीननगर थाना की अपर थाना अध्यक्ष प्रियंका कुमारी के बयान पर पांच लोगों खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

एफआईआर में आरोपी के घर से बरामद हुई AK-47 और इंसास राइफल पर सरकारी कोड मिलने की बात कही गई है. इसका मतलब साफ है कि आरोपी ने सरकारी राइफलों की चोरी कर रखी थी. बता दें कि समस्तीपुर पुलिस और पटना एसटीएफ ने बीते सोमवार को मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में निलंबित एएसआई सरोज सिंह के घर पर छापा मारा था. इस दौरान आरोपी के घर से AK-47, इंसास राइफल, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस, नगद 1.40 करोड़ रुपए, करोड़ों की जमीन से जुड़े दस्तावेज और कई फर्जी मोहर बरामद हुए थे. 

ये भी पढ़ें-  गला घोंटा, तेजाब से जलाया फिर बालू में दफनाया, ऑनर किलिंग की दिल-दहलाने वाली वारदात

पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन और डिजिटल उपकरणों की भी तकनीकी जांच करा रही है. इसके लिए एफएसएल की मदद ली जाएगी. इसके अलावा निलंबित एएसआई के घर से  बड़ी संख्या में मिले हथियारों को लेकर हथियार तस्करी के नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है.  संजीव के साथ गिरफ्तार अन्य अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर पुलिस इनके सहयोगियों की भी तलाश में छापेमारी कर रही है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}