trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02818952
Home >>BH Samastipur

'मैं अपनी मर्जी से...', बॉयफ्रेंड से गर्लफ्रेंड ने रचाई शादी, समस्तीपुर में मची सनसनी

Girlfriend-Boyfriend News: समस्तीपुर में घर से फरार प्रेमी युगल ने शादी रचा ली है. सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो जारी कर शादी करने की जानकारी दी. लड़की के घर वालों ने पुलिस ने केस दर्ज कराया है.

Advertisement
घर से फरार प्रेमी युगल ने रचाई शादी
घर से फरार प्रेमी युगल ने रचाई शादी
Shailendra |Updated: Jun 28, 2025, 09:22 AM IST
Share

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र के बाजीतपुर करनैल पंचायत से एक प्रेमी युगल के घर से फरार होने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही लड़की के घर वालों ने जमकर हंगामा मचाते हुए युवक के घर वालों पर युवती को बरामद करने को लेकर दबाव बनाया. बताया जाता है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. प्रेमी युगल के शादी की तस्वीर और वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. 

पुलिस का कहना है कि दोनों के बरामदगी के बाद ही सारे मामलों का खुलासा हो पाएगा. बताया जा रहा है कि उच्च विद्यालय में पढ़ने वाली एक लड़की अपने प्रेमी के संग फरार हो गई. इसकी जानकारी घरवालों को मिली तो लड़का के घर वालों पर दवाब बनाए जाने लगा. इसी क्रम में एक दो युवकों की पिटाई भी हुई जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए पूरे मामले की पड़ताल शुरू की. 

हालांकि, प्रेमी युगल का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया, जिसमें लड़की ने कहा कि वह अपनी मर्जी से घर से निकली है और शादी रचाई है, किसी को इससे एतराज नहीं होनी चाहिए. मगर, घर वालों की तरफ से इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. 

यह भी पढ़ें:बिहार में '60' का खेल, VIP की एंट्री, तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी लेंगे फैसला

थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. मोबाइल लोकेशन के जरिए प्रेमी युगल के ठिकानों का पता लगाया जा रहा है.

रिपोर्ट: मनटून कुमार रॉय

यह भी पढ़ें:'बिहार में चुपके से NRC लागू कर रहा EC?' ओवैसी का बड़ा दावा, सियासी सैलाब आना तय

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}