trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02857492
Home >>BH Samastipur

समस्तीपुर में शराब सिंडिकेट का भंडाफोड़, हथियारों और स्प्रिट के साथ चार गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल

समस्तीपुर पुलिस ने मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में शराब सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें रूपेश चौधरी, अभिषेक, विकास कुमार और एक नाबालिग शामिल हैं. इनके पास से दो पिस्टल, गोली और शराब बनाने की स्प्रिट बरामद की गई है.

Advertisement
समस्तीपुर में शराब सिंडिकेट का भंडाफोड़
समस्तीपुर में शराब सिंडिकेट का भंडाफोड़
Nishant Bharti|Updated: Jul 27, 2025, 07:15 PM IST
Share

समस्तीपुर पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने नवीन सिंह गिरोह के कुख्यात बदमाश रूपेश चौधरी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. आरोपियों के पास से दो पिस्टल, गोली और शराब बनाने वाली स्प्रिट बरामद हुई है. किशोर को बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया गया, जबकि तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

गिरफ्तार रूपेश चौधरी की कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वह कमर में दो पिस्टल लगाए नजर आ रहा था. पुलिस को इस वायरल तस्वीर के आधार पर उस पर नजर थी. इसी कड़ी में जब गुप्त सूचना मिली कि वह स्कूटी से एक किशोर के साथ एनएच पार कर रहा है, तो वाहन चेकिंग शुरू की गई और मौके पर ही उसे पकड़ लिया गया.

रूपेश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बाढ़ी गांव निवासी अभिषेक उर्फ लक्ष्मी के घर छापा मारा. यहां से दो अन्य बदमाश—विकास कुमार और एक किशोर—को गिरफ्तार किया गया. साथ ही, एक और देसी पिस्टल और शराब बनाने की सामग्री भी जब्त की गई.

गिरफ्तार आरोपियों की मंशा सिर्फ शराब का कारोबार करना नहीं थी, बल्कि वे सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो वायरल कर इलाके में अपना दबदबा कायम करना चाहते थे. इससे लोगों में डर और दहशत फैलती थी, और उन्हें सिंडिकेट चलाने में सहूलियत मिलती थी.

पुलिस के अनुसार, रूपेश चौधरी मुसरीघरारी थाना का पुराना अपराधी है. उस पर हत्या, लूट समेत कुल आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह फिलहाल बेल पर बाहर था, लेकिन अब पुलिस कोर्ट में उसकी जमानत रद्द करने की सिफारिश करेगी. एसएसपी संजय पांडे ने बताया कि इस पूरे गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है.

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने दो पिस्टल, गोली और स्प्रिट बरामद की. स्प्रिट का इस्तेमाल यह गिरोह अवैध शराब बनाने में करता था. गिरफ्तार नाबालिग आरोपी के पास से भी अवैध सामग्री बरामद हुई है.

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि यह गिरोह ननकी नामक एक कुख्यात शराब माफिया के संपर्क में था. ये लोग मिलकर बड़े पैमाने पर अवैध शराब तैयार कर बेचते थे और इससे मोटा मुनाफा कमाते थे.

एसएसपी संजय पांडे ने स्पष्ट किया कि समस्तीपुर में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि शराब माफिया, हथियार तस्कर और ऐसे सभी अपराधियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस लगातार निगरानी कर रही है.

ये भी पढ़ें- Jehanabad: 47 साल बाद मिला इंसाफ, ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचा प्रशासन, जानें मामला

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}