trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02739004
Home >>BH Samastipur

'अपना नंबर दो, होटल चलोगी?' कोचिंग जा रही एक छात्रा से अधेड़ ने की छेड़खानी, भीड़ ने मूंडा सिर

Samastipur Latest News: समस्तीपुर में एक छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले अधेड़ शख्स की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. छेड़छाड़ के आरोपी अधेड़ की सरेआम पिटाई के बाद उसका सिर मूंड जूते-चप्पल की माला पहनाई गई. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
समस्तीपुर में छेड़छाड़ के आरोपी अधेड़ की सरेआम पिटाई
समस्तीपुर में छेड़छाड़ के आरोपी अधेड़ की सरेआम पिटाई
Shailendra |Updated: May 02, 2025, 08:53 AM IST
Share

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव के पास कोचिंग जा रही एक छात्रा से 1 मई दिन गुरुवार की सुबह दस बजे छेड़खानी के आरोप में भीड़ ने एक अधेड़ व्यक्ति की सरेआम जमकर पिटाई कर दी. आरोपी का सिर और मूंछ मुंडवा कर उसके चेहरे पर कालिख पोत दी गई और जूते-चप्पलों की माला पहना कर पूरे इलाके में घुमाया गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. 

घटना गुरुवार की सुबह करीब दस बजे की है. पीड़ित छात्रा मदुदाबाद स्थित नाईस कंप्यूटर क्लासेस में पढ़ने जाती है, अपने घर से साइकिल से निकली थी. पीड़िता ने बताया कि गांव से कुछ दूर बढ़ौना गांव के पास एक अधेड़ साइकिल सवार व्यक्ति ने उसे रोका और नाम-पता पूछने लगा. छात्रा को लगा कि वह व्यक्ति कोई परिचित है, इसलिए उसने नाम बता दिया. थोड़ी दूर सुनसान स्थान पर उक्त व्यक्ति ने छात्रा को अपने झोले से कोल्ड ड्रिंक्स निकाल कर पीने को कहा और होटल चलने की बात करने लगा. छात्रा ने जब विरोध किया और शोर मचाया तो आस-पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और आरोपी को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे. पीड़िता की मां ने कहा कि हमारी बेटी पढ़ाई के लिए जाती है. रास्ते में इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. हम चाहते हैं कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिले.

वहीं, छात्रा ने कहा कि मैं रोज की तरह पढ़ाई के लिए जा रही थी. अचानक एक अधेड़ ने मेरा रास्ता रोक कर अजीब हरकतें शुरू कर दी. जब मैंने शोर मचाया तो लोग इकट्ठा हो गए और उसे पकड़ लिया. मैं बहुत डर गई थी. हिरासत में लिए गए आरोपी मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के महम्मदीपुर गांव निवासी नजरुल हक ने कहा कि मैं लोहे का सामान खरीदने जा रहा था. रास्ते में मैंने छात्रा से सिर्फ नाम और नंबर पूछा, क्योंकि मेरी बेटी भी कोचिंग जाती है. मगर, लोगों ने छेड़खानी के आरोप में मारपीट शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: आज एयरफोर्स वाइस प्रेसिडेंट का पद संभालेंगे बिहार के नर्मदेश्वर तिवारी

विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर थाने लाया गया. छात्रा के परिजनों और आरोपी दोनों की ओर से आवेदन मिला है. फिलहाल विद्यापतिनगर पुलिस दोनों पक्षों के बयान के आधार पर जांच में जुटी है.

रिपोर्ट: प्रिंस सूरज

यह भी पढ़ें:नीतीश कुमार का वीडियो मंत्री ने किया जारी, जाति जनगणना पर कहा, 'नीतीश ने 1990 से..'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}