समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. सरायरंजन प्रखंड के मणिका मुसापुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जिले के विकास के लिए कुल 364.38 करोड़ रुपये की दो बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही जोरदार बारिश शुरू हो गई, लेकिन कार्यकर्ताओं का जोश बारिश की धार को भी मात दे गया. भीगते हुए भी समर्थक कार्यक्रम स्थल पर जमे रहे. कई लोग बारिश से बचने के लिए कुर्सी सिर पर रखकर डटे रहे, लेकिन कोई भी मुख्यमंत्री का संबोधन सुनने से पीछे नहीं हटा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुसापुर में 322.07 करोड़ रुपये की लागत से बलान और जमुआरी नदी में गाद उड़ाही कार्य की शुरुआत की. साथ ही 42.31 करोड़ रुपये की लागत से मणिका गांव में एसएच 88 से विक्रमपुर एनएच 322 होते हुए श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज नरघोघी बायपास पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस मौके पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, एमएलसी डॉ. तरुण चौधरी और कई प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में भीषण जलसंकट, बारिश के लिए नमाज और हवन कर रहे लोग
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर खजुरी गांव में हेलीपैड बनाया गया था. वहां से सड़क मार्ग द्वारा वे मणिका गांव पहुंचे और विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की. बारिश के बावजूद कार्यकर्ताओं के जोश ने यह साफ कर दिया कि जिले के लोग अपने मुख्यमंत्री के लिए कितने दीवाने हैं. कार्यक्रम का हर पल उत्साह से भरा रहा.
इनपुट- मंटुन कुमार रॉय
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!