trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02868621
Home >>BH Samastipur

Samastipur News: अब डोनाल्ड ट्रंप के नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, प्रशासन ने दिखाई सख्ती

Samastipur News: समस्तीपुर में डोनाल्ड ट्रंप के नाम से निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन मिला है. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ साइबर थाना समस्तीपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

Advertisement
समस्तीपुर में डोनाल्ड ट्रंप के नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन
समस्तीपुर में डोनाल्ड ट्रंप के नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन
Shubham Raj|Updated: Aug 05, 2025, 07:50 PM IST
Share

Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर मिल रही है, जहां अंचल मोहिउद्दीन नगर अंतर्गत लोक सेवा केंद्र में 29 जुलाई को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्त हुआ. जिसमें डोनाल्ड ट्रंप के नाम से निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन किया गया है. जिसका पता समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना, ग्राम हसनपुर, वार्ड 13 और पोस्ट बाकरपुर दर्शाया गया है. 

यह भी पढ़ें: गंगा का जलस्तर बना काल! दोस्तों के साथ नहाने गया छात्र डूबा, छोड़कर भागे साथी

प्राप्त आवेदन पत्र की जांच के दौरान पाया गया कि निवास प्रमाण पत्र के आवेदक के फोटो, आधार संख्या, बारकोड और उसके पता में छेड़छाड़ कर डोनाल्ड ट्रंप के फोटो उपयोग किया गया है. हालांकि, इस आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया है. मामले को देखते हुए समस्तीपुर जिला अधिकारी ने अज्ञात के विरूद्ध साइबर थाना समस्तीपुर में प्राथमिक की दर्ज करने एवं जांच का आदेश दिया है.

वहीं एडीएम समस्तीपुर ब्रजेश कुमार ने बताना है कि डोनाल्ड ट्रंप के नाम से निवास प्रमाण पत्र बनाने का प्रयास किया गया था. हालांकि, जांच क्रम में पता चला कि आधार के साथ छेड़छाड़ करके निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन आया है. उसके बाद उसे अस्वीकृत किया गया. साथ ही इस संबंध में कार्रवाई के लिए साइबर थाने को सूचना दी गई है.

यह भी पढ़ें: Madhepura Crime: अपराध बेलगाम! अब मधेपुरा में चली गोली, एक युवक घायल

इनपुट- मंटुन कुमार राय

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}