समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर रुदौली गांव में रविवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब बदमाशों ने एक किराना दुकानदार के बेटे जय राम सत्यम को गोली मार दी. वह परवल बेचने के बाद दुकान पर पहुंचा ही था कि अज्ञात हमलावरों ने उसके सीने में गोली मार दी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.
घटना को लेकर सत्यम के पिता अर्जुन राय ने बताया कि तीन युवक दो बाइक पर सवार होकर आए थे. उन्होंने दुकान से 45 रुपए वाला माजा और सिगरेट ली और चले गए. कुछ देर बाद सत्यम दुकान पर आया और अर्जुन राय को आराम करने के लिए कह ही रहा था कि तभी गोली चलने की आवाज आई. सत्यम ने चिल्लाकर बताया कि उसे गोली लगी है.
गोलीबारी के बाद तीनों युवक गाछी की ओर भाग निकले. इस दौरान एक स्प्लेंडर बाइक मौके पर ही छूट गई जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. घायल युवक के पिता ने बदमाशों में से एक की पहचान गांव के ही बिट्टू कुमार के रूप में की है, जबकि अन्य दो की पहचान नहीं हो सकी है.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. मौके से एक खोखा भी बरामद किया गया है. एएसपी संजय पांडे ने बताया कि युवक को गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर है. आरोपी की बाइक बरामद कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में दो बच्चों की मां तीन बच्चों के पिता संग फरार, दूसरे जिले से गिरफ्तार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!