समस्तीपुर रेल मंडल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में माल ढुलाई के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. इस दौरान मंडल से कुल 0.97 मिलियन टन माल लोड किया गया, जो निर्धारित लक्ष्य 0.77 मिलियन टन से अधिक रहा. पिछले वर्ष की तुलना में यह वृद्धि 34.59 प्रतिशत की रही. माल ढुलाई से प्राप्त कुल राजस्व 212.88 करोड़ रुपए दर्ज किया गया, जो निर्धारित लक्ष्य 172.71 करोड़ से अधिक और पिछले वर्ष के 156.29 करोड़ रुपए की तुलना में 36.21 प्रतिशत अधिक है.
डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि मंडल में मक्के की लोडिंग में 70.49 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जबकि गेहूं की लोडिंग में रिकॉर्ड 750 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. इस वर्ष गेहूं की लोडिंग 17 रेक रही, जो पिछले वर्ष मात्र दो रेक थी. इसके अलावा, चावल की लोडिंग में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई.
समस्तीपुर रेल मंडल ने यात्री संख्या और राजस्व अर्जन में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इस अवधि में कुल 50.55 मिलियन यात्रियों ने सफर किया, जो निर्धारित लक्ष्य 44.98 मिलियन से अधिक और पिछले वर्ष के 40.55 मिलियन यात्रियों की तुलना में 24.66 प्रतिशत अधिक है. यात्री परिवहन से प्राप्त कुल राजस्व 1,004.86 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वर्ष के 831.84 करोड़ रुपए से 20.80 प्रतिशत अधिक है.
माल ढुलाई और यात्री परिवहन में वृद्धि के चलते समस्तीपुर रेल मंडल का कुल राजस्व 1,256.15 करोड़ रुपए तक पहुंच गया. यह पिछले वर्ष के 1,030.25 करोड़ रुपए की तुलना में 21.93 प्रतिशत अधिक है. इसके अलावा, पार्सल सेवाओं से भी 5.32 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ, जो पिछले वर्ष के 4.40 करोड़ रुपए की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है.
डीआरएम ने बताया कि छठ पूजा के बाद 5 से 15 नवंबर 2024 तक मंडल ने 45.56 लाख यात्रियों का प्रबंधन किया, जो पिछले वर्ष के 16.73 लाख यात्रियों की तुलना में 172.32 प्रतिशत अधिक रहा. वहीं, महाकुंभ के दौरान 8 जनवरी से 27 फरवरी तक 139.22 लाख यात्रियों को सुविधा दी गई, जिससे 115.1 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ.
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने डिजिटल बुकिंग को भी बढ़ावा दिया. इस दौरान मोबाइल यूटीएस बुकिंग के जरिए 2,660 यात्रियों ने यात्रा की, जिससे 5.51 लाख रुपए का राजस्व अर्जित हुआ. डिजिटल माध्यमों के बढ़ते उपयोग से भविष्य में और अधिक राजस्व की संभावना जताई जा रही है.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़ें- रविशंकर प्रसाद ने वक्फ बोर्ड बिल का समर्थन करते हुए कांग्रेस का चिट्ठा खोल दिया
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!