Anushka Yadav Family Reaction: बिहार के पूर्व सीएम और राजद अध्यक्ष लालू यादव ने अपने बड़े लाल तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के प्रेम-प्रसंग को लेकर उठे विवाद पर अब अनुष्का के परिवार की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है. अनुष्का के मामा प्रो. फनी भूषण यादव ने तेज प्रताप को लेकर लालू प्रसाद यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी बहन के परिवार को धमकाना बंद करें, नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा. उन्होंने कहा लालू यादव को इस मामले में अनुष्का के परिवार वालों के साथ मिल बैठकर बातचीत कर निर्णय लेना चाहिए. तेज प्रताप और अनुष्का बालिग हैं. संविधान में उन्हें अपने हिसाब से जीवन जीने को और निर्णय लेने का अधिकार है. अगर लालू प्रसाद जी को तेज प्रताप और अनुष्का के प्रेम-विवाह पर एतराज है तो तेजस्वी यादव के प्रेम विवाह को कैसे स्वीकार किया?
वहीं प्रो. फनी भूषण यादव ने तेज प्रताप की शादी को लेकर भी बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय की शादी लालू यादव के दबाव के कारण हुई थी. तेज प्रताप इस निर्णय के खिलाफ थे, लेकिन उनके परिवार ने दबाव बनाकर शादी कराई थी. अनुष्का के मामा ने कहा कि लालू प्रसाद के सामाजिक न्याय की सरकार को जंगल राज में परिवर्तित करने वाले तीन काले नाग थे जिनमें लालू प्रसाद के दोनों साले साधु यादव, सुभाष यादव के साथ भतीजा नागेंद्र राय शामिल था. यह बात बिहार के एक-एक लोग जानते हैं. उन्होंने कहा कि वो बिहार में प्रतिष्ठित और क्रांतिकारी परिवार से आते हैं. नागेंद्र राय, साधु यादव और सुभाष यादव बताएं कि वो किस परिवार से आते हैं. अनुष्का के मामा ने बिहार सरकार से अनुष्का और उसके परिवार की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है. उन्हें आशंका है कि वो तीनों (नागेंद्र राय, साधु यादव और सुभाष यादव) अनुष्का और उसके परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कौन थी चंपा विश्वास और क्या हुआ था उसके साथ? तेज प्रताप मामले से क्यों चर्चा में आई
वहीं इस मामले में अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने भी लालू परिवार पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि क्या तेज प्रताप ने कोई अपराध किया है? क्या वह बलात्कारी हैं? अगर नहीं, तो फिर उन्हें पार्टी से क्यों निकाला गया? अगर लालू परिवार में किसी ने उनकी छवि को ठेस पहुंचाई है, तो इसका विरोध हम करते हैं. आकाश ने तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए कहा कि दो परिवारों की इज्जत को संभालना उनकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि अनुष्का यादव स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय अमीर गुरु जी की वंशज हैं. उनके पूर्वजों ने देश की आजादी में योगदान दिया था. आकाश ने कहा कि अगर लालू परिवार को इज्जत बचानी है, तो अपने निर्णयों पर पुनर्विचार करें. अन्यथा, अब इज्जत बचाना मुश्किल हो जाएगा.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!