trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02818873
Home >>BH Samastipur

महिला को 'डायन' बताकर पिटाई और मैला पिलाया, 14 आरोपी, एक गिरफ्तार

Samastipur Latest News: समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के चीनी मील चौक के पास एक महिला की पिटाई की गई. 14 लोगों पर आरोप है कि उन्होंने महिला को मैला पिलाया. पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की.

Advertisement
महिला को 'डायन' बताकर पिटाई और मैला पिलाया
महिला को 'डायन' बताकर पिटाई और मैला पिलाया
Shailendra |Updated: Jun 28, 2025, 06:23 AM IST
Share

Samastipur News: समस्तीपुर जिले में एक महिला को डायन बताकर उसके साथ मारपीट की गई. साथ ही 14 लोगों पर आरोप है कि उन्होंने महिला को जबरन मैला पिलाया है. यह घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के चीनी मील चौक के पास का है. पीड़ित महिला ने मारपीट की घटना को लेकर नगर थाने में आवेदन दिया. पीड़ित ने दिलीप राम समेत 12 लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मगरदही घाट वार्ड संख्या-25 चीनी मिल के आजाद राम के पुत्र दिलीप राम के रूप में की गई है.

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले महिला के साथ मारपीट की गई, फिर दूसरे दिन महिला को जबरन पकड़ कर पंचायत के लिए ले जाया गया. जहां उसे डायन बताकर अर्धनग्न कर उसके साथ इसके बाद दोबारा मारपीट की गई. इसके बाद घटना की सूचना नगर पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पीड़ित महिला के बयान पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

यह भी पढ़ें:Sasaram News: मोहर्रम के जुलूस में बड़ा हादसा, करंट लगने से 8 लड़के झुलसे

आरोपी युवक अमित कुमार कहना है कि बच्चे के विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. डायन कहकर मारपीट की घटना गलत है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ संजय पांडे ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बच्चे का तबीयत खराब था. जिसको लेकर कुछ लोगों ने अफवाह फैला दिया कि महिला ने बच्चों के साथ कुछ गलत कर दिया है. उसी को लेकर महिला के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की, गलत रूप से पेश आए और डायन का आरोप लगा रहे थे. तत्काल पुलिस पहुंची और पीड़ित महिला को थाने लेकर आई और इस संबंध में पुलिस ने नगर थाना कांड संख्या 165 /25 दर्ज कर एक मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अन्य के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

रिपोर्ट: मनटुन कुमार रॉय

यह भी पढ़ें:घरवालों को भनक तक नहीं लगी, दादी-पोते की हत्या कर चलते बने हत्यारे

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}