Saran News: बिहार के सारण जिले के जनता बाजार में सावन की पहली सोमवारी के दिन एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाली घटना देखने को मिली. जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया. दरअसल, सोमवार की संध्या को, जब श्रीढोंढ़नाथ मंदिर में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी, उसी दौरान जनता बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास एक युवक ने सबके सामने एक युवती की मांग में अचानक सिंदूर भर दिया. जिसे देख हर कोई हैरान रह गए और कुछ देर तक समझ ही नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या है.
यह भी पढ़ें: Lakhisarai Firing: यज्ञ स्थल पर गोलीबारी, दो युवक घायल, जांच में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि यह सब उस समय हुआ जब श्रद्धालु मंदिर से लौट रहे थे और बाजार में भारी चहल-पहल थी. युवक ने किसी तरह का हिचकिचाहट नहीं दिखाया और न ही युवती ने कोई विरोध किया. इसके उलट, सिंदूरदान के बाद युवती आराम से उस युवक की मोटरसाइकिल पर बैठी और दोनों वहां से निकल गए. पूरा घटनाक्रम चंद मिनटों में हुआ, लेकिन बाजार में मौजूद लोगों की नजरों से कुछ भी छिपा नहीं रहा. स्थानीय लोगों के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों के बीच पहले से प्रेम संबंध रहा होगा और यह घटना पूरी तरह पूर्व-नियोजित थी. युवक न केवल सिंदूर लेकर आया था, बल्कि उसे यह भी मालूम था कि लड़की कहां मिलेगी और कैसे वह इस योजना को अंजाम देगा.
युवती ने भी किसी तरह का विरोध नहीं जताया, जिससे यह मालूम होता है कि वह भी इसके लिए तैयार थी. वहीं इस घटनाक्रम की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों, युवक और युवती कहां के थे और घटना के बाद कहां गए. पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन घटना को लेकर लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं.
इनपुट- राकेश कुमार सिंह
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!