trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02735259
Home >>BH Saran

Chhapra News: शादी कर ससुराल आ रही थी दुल्हन, बीच रास्ते से प्रेमी ने किया किडनैप और फिर...

Chhapra News: बिहार के छपरा में शादी कर दूल्हे के साथ ससुराल आ रही नई नवेली दुल्हन को कार सवार 4 मनचलों ने अगवा कर लिया. किडनैपिंग की इस घटना के बाद पुलिस एक्शन में आ गई.

Advertisement
शादी कर ससुराल आ रही दुल्हन को किया गया अगवा
शादी कर ससुराल आ रही दुल्हन को किया गया अगवा
Shubham Raj|Updated: Apr 29, 2025, 02:51 PM IST
Share

Chhapra News: बिहार के छपरा में नई नवेली दुल्हन को विदा करा घर लौट रहे दूल्हे की पिटाई कर दुल्हन को कार सवार चार मनचलों ने अगवा कर लिया. विरोध करने पर दूल्हे और उसके साथ मौजूद दुल्हन की बहन की पिटाई भी की गई है. घटना जनता बाजार थानाक्षेत्र के ससना में हुई, लेकिन घटना की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली है. बताया जा रहा है कि टिआगो कार पर चार की संख्या में आए लोगों ने दूल्हे की ब्रेजा कार से दुल्हन को जबरन अपने कार में बैठा लिया और मौके से निकल गए.

यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: वैभव ने राजस्थान रॉयल्स के लिए रन बरसाए, अब उन पर बरसेगा धन

जानकारी के मुताबिक, अगवा करने आए लोगों में शामिल एक युवक दुल्हन का प्रेमी होने का दावा कर रहा था. दूल्हे के साथ साली और उसके साले ने दुल्हन को ले जाने से रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हुए. वहीं घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं की जा रही हैं. बताया जाता है कि असम में अपने परिवार के साथ रहने वाला युवक अपने मामा के घर साहजितपुर पिपरपांती आया था. जहां से रविवार को जनता बाजार के पण्डितपूर में बारात गयी. बारात धूमधाम से लगी फिर मुस्लिम रीति रिवाज के साथ दोनों की शादी कराई गई.

यह भी पढ़े: 2 महीने में होनी थी शादी,लेकिन 4 बच्चों के बाप संग हुई फरार,किया धर्म परिवर्तन तो...

जिसके बाद सोमवार को दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को घर ला रहा था. तभी रास्ते में ही चार लोगों ने जबरन कार से दुल्हन को खींच दूसरे कार में बैठा लिया. दुल्हन को अपने कार में बैठा कर मनचले मौके से फरार हो गए. इस घटना में ड्राइवर की संदिग्ध स्थिति को देखते हुए ड्राइवर समेत तीन ज्ञात तथा चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है. पुलिस ने दुल्हन के साथ चालक और दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया है.

इनपुट- राकेश कुमार सिंह

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}