trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02637358
Home >>BH Saran

Bihar Crime: अंधा प्यार! भाभी का प्रेमी...ननद का भाई, तीनों ने देवर को उतारा के मौत घाट

Bihar Crime: बिहार के सारण जिले के छपरा में एक भाभी ने अपनी ननद और पुराने प्रेमी के साथ मिलकर देवर को मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.   

Advertisement
अंधा प्यार! भाभी का प्रेमी...ननद का भाई, तीनों ने देवर को उतारा के मौत घाट
अंधा प्यार! भाभी का प्रेमी...ननद का भाई, तीनों ने देवर को उतारा के मौत घाट
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Feb 08, 2025, 11:39 AM IST
Share

Bihar Crime: बिहार से आए दिन हत्या का मामला सामने आता रहता है, ऐसा ही एक और मामला बिहार के सारण जिले के छपरा से सामने आया है, जहां अपनी भाभी के पुराने प्रेमी से मिलना जब राहुल को नागवार गुजरा तो, भाभी ने राहुल की बहन और अपने प्रेमी के साथ मिलकर राहुल की ही हत्या कर दी. यह घटना अमनौर थाना के कैतुका लच्छी में हुई है. राहुल हत्याकांड पर एसपी द्वारा गठित एसआईटी टीम ने हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है और हत्यारी भाभी, बहन संग भाभी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. भाभी, बहन और भाभी के प्रेमी ने एक साथ मिलकर राहुल के हत्या की घटना को अंजाम दिया. इस बात का खुलासा एसआईटी टीम के द्वारा किया गया है. 

ये भी पढ़ें: 70 वर्षीय गैंगरेप पीड़िता की मौत, पिछले 16 दिनों से अस्पताल में थी भर्ती

सारण पुलिस ने अमनौर थाना क्षेत्र के कैतुका लच्छी में हुई हत्या का सफल उद्भेदन कर लिया है, मृत युवक राहुल कुमार की भाभी, बहन और भाभी के प्रेमी ने ही एक साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने खुलासा किया कि इस कांड के मुख्य अभियुक्त मृतक राहुल की भाभी खुशबू ने वैशाली से अपने प्रेमी को बुलाकर घर के छत पर ही चाकू गोदकर देवर की हत्या कर दी थी. 

ये भी पढ़ें: नशे के सौदागरों पर पुलिस की बड़ी कार्रवई,18 एकड़ में लहलहाती अफीम की फसल को किया नष्ट

डीएसपी नरेश पासवान ने बताया कि मृतक के भाभी का अपने पुराने प्रेमी के साथ मिलना जुलना जारी था, जिसे राहुल ने देख लिया था. इसलिए इस घटना को अंजाम दिया गया, इस घटना में मृतक राहुल की छोटी बहन भी शामिल थी. पुलिस ने इस घटना में शामिल नीतेश कुमार, राजा कुमार और भाभी खुशबू के साथ उसकी छोटी बहन को गिरफ्तार किया है. 

इनपुट - राकेश सिंह 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}