Chhapra Crime News: बिहार के सारण जिले से बड़ी खबर आ रही है. यहां सोनपुर रेलखंड के स्थित गोल्डिनगंज स्टेशन पर एक लाल कलर के सूटकेस में एक लड़की की लाश बरामद हुई है. रेलवे स्टेशन पर लावारिश पड़े बैग में लड़की का शव होने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी मच गई. रेलवे पुलिस ने स्थानीय थाने की पुलिस को भी घटना की सूचना दी है. बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर एक अज्ञात ट्रॉली बैग पड़ा था. सोनपुर से छपरा आने वाली पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों ने सबसे पहले इस बैग को देखा था. उन्होंने ही रेलवे पुलिस को इसके बारे में बताया था. बताया जा रहा है कि बैग आधा खुला हुआ था और उसमें कुछ कपड़े दिखाई दे रहे थे.
ट्रॉली बैग से काफी बदबू आने के कारण यात्रियों ने रेलवे पुलिस को इसके बारे में बताया. स्टेशन प्रशासन ने तुरंत स्थानीय पुलिस को फोन किया. घटनास्थल पर आरपीएफ और जीआरपी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. लाश की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. यह शव कैसे और किन परिस्थिति में यहां पहुंचा है, यह जांच का विषय है. लेकिन जिस तरह से इस ट्रॉली बैग में यह शव यहां पर लाकर रखा गया है, वह काफी संदिग्ध लग रहा है. इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की कयास लगा रहे हैं, लेकिन कोई भी कुछ बताने से परहेज कर रहा है.
ये भी पढ़ें- ससुराल वालों से परेशान युवक ने की खुदकुशी, 8 दिन तक 8 पन्ने का सुसाइड नोट लिखा
पिछले साल अगस्त में भी ऐसी ही एक घटना मुजफ्फरपुर जिले से सामने आई थी. उस वक्त एक लाल रंग के सूटकेस में एक तीन साल की मासूम बच्ची का शव मिला था. पुलिस जांच में मां ही कातिल निकली. कलयुगी मां ने अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते तीन साल की बेटी की हत्या कर दी थी और शव को सूटकेस में बंदकर फेंक दिया था. आरोपी महिला काजल ने पुलिस को बताया कि पिछले एक साल से जिले के रामपुरहारी थाना क्षेत्र के एक युवक से उसका प्रेम संबंध चल रहा था. वो उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन युवक उसकी बेटी को साथ में नहीं रखना चाहता था. इस दौरान उसने टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल देखकर बेटी की हत्या कर दी और शव को सूटकेस में पैक कर कचड़े में फेंक दिया था.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!