Bihar Crime: छपरा: बिहार के सारण जिले के छपरा के रसूलपुर थाना क्षेत्र में एक किशोर का चाकू गोदकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. यह घटना बुधवार देर रात की है, जहां सरस्वती पूजा में मूर्ति विसर्जन के बाद वापस सभी लोग अपने घर लौटे. इसके बाद आरोपियों द्वारा युवक को छत पर बुलाकर घटना को अंजाम दिया गया है. युवक की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. युवक के शरीर पर ईंट-पत्थर और चाकू के गहरे जख्म के निशान है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा निर्मम तरीके से ईंट-पत्थर से कुचल और चाकू घोंपकर युवक की हत्या की गई है. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस इलाज को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रही थी, तभी रास्ते में युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी गोलू कुमार महतो के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के बीच हादसा, गया-हावड़ा ट्रेन की चपेट में आने से 3 की मौत
हत्या का आरोप गोलू के साथ रहने वाले कुछ युवकों पर लगा है. प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई जा रही है. जिसमें से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल अन्य युवकों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मृतक और आरोपी पक्ष के एक ही गांव के होने के चलते गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिसको लेकर गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है. बुधवार की देर रात मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है.
ये भी पढ़ें: अलहे सुबह पुलिस-अपराधी के बीच मुठभेड़, मादक पदार्थ के सबसे बड़े तस्कर को लगी गोली
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी कुमार आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रसूलपुर थाना अंतर्गत नवादा गांव में आपसी गाली गलौज और विवाद को लेकर जब राहुल कुमार महतो, ग्राम नवादा, थाना रसूलपुर अभियुक्त पक्ष के छत पर गया, तो अभियुक्तों द्वारा चाकू और ईंट-पत्थर से मारकर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. पुलिस टीम द्वारा जख्मी को उचित इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी क्रम में जख्मी राहुल कुमार महतो की मृत्यु हो गई.
इस घटना में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. टीम और स्वान दस्ता द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष रसूलपुर थाना सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद हैं.
इनपुट - राकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!