Bihar Crime: छपरा: बिहार के सारण जिले में स्थित शहर छपरा से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां जलालपुर थाना क्षेत्र के मकानपुरा गांव के निकट दो युवकों के शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई. अहले सुबह जब गांव के लोग खेत की ओर निकले तो देखा कि मकानपुरा गांव के निकट दो युवकों का शव पड़ा हुआ था. शव को देखते ही लोग सन्न रह गए. घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना जलालपुर थाने को दिया. घटना की सूचना मिलते ही जलालपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के आने के बाद बदली गांव की सूरत, पार्क और ओपन जीम का बच्चे उठा रहे लाभ
दोनों शवों का पहचान शिनाख्त मसरख के कवलपुरा निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके परिजनों को घटना की सूचना दी है और घटनास्थल पर है. सुबह-सुबह गांव में दो युवकों की हत्या और शव बरामद होने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस युवकों के परिजनों का इंतजार कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, गोली मारकर युवकों की हत्या किए जाने की आशंका है. परंतु इस घटना का कारण क्या है, इसके खुलासा के लिए एसएफएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. घटना की जांच हर एक पहलू से की जारी रही है.
ये भी पढ़ें: चेन स्नैचिंग मामले में युवक चढ़ा लोगों के हत्थे, जमकर हुई धुनाई, फिर पुलिस के हवाले
बता दें, आए दिन हत्या का मामला सामने आता रहता है. बीते गुरुवार, 27 फरवरी को भी दानापुर से एक महिला की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था. जहां चाकू से गोदकर बेरहमी से महिला को मौत के घाट उतार शव को खेत में फेंक दिया गया था. मृतिका की पहचान 35 वर्षीय ज्योति उर्फ गुड़िया देवी, धर्मेंद्र कुमार की पत्नी के रूप में हुई. जो कि लोगों को घरों में चौका-बर्तन का काम करती थी. उसके शरीर पर कई जगह चाकू से गंभीर वार किए गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
इनपुट - राकेश सिंह के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!