Chhapra Crime News: बिहार के छपरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवती के साथ उसके दोस्तों ने दरिंदगी की है. जानकारी के मुताबिक इंस्टाग्राम दोस्त ने पहले लड़की को मिलने के बहाने बुलाया, फिर चार दोस्तों से साथ मिलकर उसका गैंगरेप किया. घटना के बाद मामले के गंभीरता को देखते हुए पुलिस फौरन हरकत में आ गई. जिसके बाद पुलिस के द्वारा एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि यह मामला छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र का है. कहा जा रहा है कि युवक और युवती में इंस्टाग्राम पर दोस्ती थी. इसी क्रम में युवक ने युवती को मिलने के लिए बुलाया, दोस्त के मंसूबे से बेखबर लड़की दोस्ती के नाम पर युवक से मिलने पहुंच गई. जबकि लड़का दोस्ती के नाम पर दरिंदगी करने के इंतजार में था. लड़की के पहुंचते ही आरोपी अन्य दोस्तों के साथ मिलकर उसके दुष्कर्म करने लगा. बताया जा रहा है कि चार दोस्तों ने मिलकर युवती से साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया है. इस जघन्य अपराध के बाद पीड़ित युवती ने भगवान बाज़ार थाना में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बतयाा जा रहा है कि सभी आरोपी ब्रह्मपुर और श्यामचक के रहने वाले हैं.
वहीं घटना को लेकर पीड़िता ने बताया कि वह बनियापुर से 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा देकर वापस अपने घर आ रही थी. तभी ऋषि शर्मा ने मिलने के बहाने बस से उतार लिया. जिसके बाद ऋषि ने पीएन सिंह कॉलेज के पीछे ले जाकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने कहा कि ऋषि और उसके अन्य तीन दोस्तों ने मिलकर गलत काम किया. इस संबंध में एसपी ने प्रेस बिज्ञप्ति जारी कर बताया कि पीड़िता द्वारा आवेदन देकर सूचित किया गया कि 04 युवकों द्वारा उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. उक्त आधार पर पुलिस की टीम के द्वारा त्वरित करवाई करते हुए अभियुक्त ऋषि कुमार, पिता जयप्रकाश शर्मा घर ब्रह्पुर, थाना भगवान बाजार, जिला सारण को गिरफ्तार किया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त एवं पीड़िता पूर्व से परिचित थे एवं सोशल मीडिया के जरिए जुड़े हुए थे. अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
वहीं युवती के शिकायत के बाद मेडिकल जांच के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही मामले के सत्यापन के लिए घटनास्थल पर एफएसएल (FSL) टीम द्वारा जांच पड़ताल किया गया और संबंधित एविडेंस कलेक्ट को किया गया है. इसके अलावा युवक के डीएनए टेस्ट के लिए सभी तथ्य और वस्तुओं को इकट्ठा कर जांच के लिए भेजा जा रहा है.