छपरा: बिहार के सारण जिले में बुधवार को एकमा और महिला थाना की संयुक्त कार्रवाई में आर्केस्ट्रा ग्रुप पर छापेमारी कर छह नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया. इनमें से तीन लड़कियां तो बिहार की निकलीं, लेकिन बाकी 3 को पश्चिम बंगाल, दिल्ली और नेपाल से तस्करी कर लाया गया था और आर्केस्ट्रा ग्रुप ज्वाइन कराया गया था.मुक्त कराई गई लड़कियों का आरोप है कि आर्केस्ट्रा संचालक न केवल उनके साथ अमानवीय व्यवहार करते थे, बल्कि जबरदस्ती अश्लील गानों पर डांस भी करवाते थे. मना करने पर उन्हें प्रताड़ित किया जाता था.
सारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पत्र के आलोक में थानाध्यक्ष, महिला थाना के नेतृत्व में गठित टीम ने एकमा थाना क्षेत्र में आर्केस्ट्रा समूहों की घेराबंदी कर छापेमारी की. इस क्रम में छह नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया. इनकी उम्र 15 से 17 साल तक की बताई जा रही है. कार्रवाई के दौरान आर्केस्ट्रा संचालक फरार हो गए. पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी है.
मुक्त कराई गईं सभी लड़कियों को थाना परिसर लाया गया. फिर वहां से उन्हें चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने पेश किया गया. कार्रवाई में नारायणी सेवा संस्थान के पदाधिकारी भी शामिल रहे.
मई 2024 से अब तक के विशेष अभियान में कुल 194 लड़कियों को मुक्त कराकर 24 कांड दर्ज करते हुए 61 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सारण पुलिस द्वारा 'आवाज दो' अभियान चलाकर महिलाओं के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
बताया गया कि बिहार का सारण जिला आर्केस्ट्रा का हब है. यहां के आर्केस्ट्रा समूहों में कार्य करने के लिए दूसरे राज्यों से बहला-फुसलाकर और लालच देकर नाबालिग लड़कियों को लाया जाता है और उनका शोषण किया जाता है. आर्केस्ट्रा में काम करने के दौरान उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाता है.
इनपुट- आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!