trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02841065
Home >>BH Saran

Good News: छपरा में रनिंग ट्रैक तैयार, अब दिखेगी खिलाड़ियों की रफ्तार!

Chhapra Latest News: बिहार सरकार ने खेल के विकास के लिए अत्याधुनिक रनिंग ट्रैक बनाया है. छपरा के पंचायतों और प्रखंड में खेल मैदान का निर्माण काम चल रहा है. वहीं, जिला और प्रमंडल स्तर पर भी एथलेटिक खिलाड़ियों के लिए सारण जिला प्रशासन ने सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का निर्माण काम पूरा कर लिया है.

Advertisement
छपरा के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर, रनिंग ट्रैक तैयार
छपरा के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर, रनिंग ट्रैक तैयार
Shailendra |Updated: Jul 15, 2025, 02:46 PM IST
Share

Chhapra News: छपरा के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी! राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाया है. जय प्रकाश विश्वविद्यालय (JPU) परिसर में एक अत्याधुनिक सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का निर्माण काम पूरा हो चुका है. यह नया ट्रैक धावकों, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक और गोला फेंक समेत कई एथलेटिक्स कंपटीशन के प्रैक्टिस के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करेगा.

सारण जिले के एथलेटिक्स खिलाड़ियों के लिए 6.54 करोड़ की लागत से बना यह ट्रैक एक गेम-चेंजर साबित होगा. जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि यह रनिंग ट्रैक खिलाड़ियों की लंबे समय से चली आ रही कमी को पूरा करेगा. जिला मुख्यालय में रनिंग ट्रैक की कमी की वजह से खिलाड़ियों को प्रैक्टिस में परेशानी हो रही थी, लेकिन अब उन्हें एक अत्याधुनिक सुविधा मिल गई है.

बारिश या धूप, प्रैक्टिस अब नहीं रुकेगा!
बता दें कि इस सिंथेटिक ट्रैक की खासियत यह है कि यह न तो पानी से गीला होगा और न ही धूप से ज्यादा गर्म. इसका अर्थ ये हुआ कि खिलाड़ी किसी भी मौसम में बेरोकटोक प्रैक्टिस कर पाएंगे. एक बार में 8 खिलाड़ी इस 1000 मीटर के ट्रैक पर एक राउंड पूरा कर सकते हैं.

​यह भी पढ़ें: अक्षरा सिंह ने बेगूसराय कोर्ट में किया सरेंडर, जानिए क्या है पूरा मामला

सरकार खेल पर दे रही ध्यान
डीएम ने आगे बताया कि राज्य सरकार खेल के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है. ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों के लिए पंचायत और प्रखंड स्तर पर खेल के मैदान विकसित किए जा रहे हैं, जबकि जिला और प्रमंडल स्तर पर खिलाड़ियों के बेहतर प्रैक्टिस के लिए विशिष्ट खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है. जेपीयू परिसर में एथलेटिक्स खिलाड़ियों के लिए यह रनिंग ट्रैक जल्द ही खिलाड़ियों को समर्पित कर दिया जाएगा.

रिपोर्ट: राकेश सिंह

यह भी पढ़ें:Madhushravani: नई नवेली दुल्हनें, पति की लंबी उम्र के लिए पूजती हैं नाग-नागिन

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}