trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02790040
Home >>BH Saran

Bihar News: सारण के सपूत शहीद देवकिशोर साह को दी गई अंतिम विदाई, पूरे गांव में पसरा मातम

हिमाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए बिहार के सारण जिले के जवान देवकिशोर साह का पार्थिव शरीर आज उनके गांव पहुंचा. बिहार सरकार की ओर से उन्हें राजकीय सम्मान दिया गया और उनके परिवार को 21 लाख रुपये की सहायता राशि सौंपी गई. पूरे गांव ने उन्हें भावभीनी विदाई दी.

Advertisement
सारण के लाल देवकिशोर साह शहीद
सारण के लाल देवकिशोर साह शहीद
Saurabh Jha|Updated: Jun 06, 2025, 06:38 PM IST
Share

बिहार के सारण जिले के बनियापुर प्रखंड के धनांव गांव निवासी जवान देवकिशोर साह हिमाचल प्रदेश के पूह में ड्यूटी के दौरान 5 जून को शहीद हो गए. वे बिहार रेजिमेंट के एक अहम मिलिट्री ऑपरेशन में तैनात थे. उनकी शहादत से ना सिर्फ उनका गांव, बल्कि पूरा बिहार शोक में डूब गया है. उनके निधन की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर फैल गई.

आज शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव रामधनांव बाबूराय टोला पहुंचा. गांव के लोगों, रिश्तेदारों और स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में पूरा इलाका गमगीन रहा. हजारों की संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. लोग ‘भारत माता की जय’ और ‘शहीद देवकिशोर अमर रहें’ के नारे लगा रहे थे.

सारण के अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार ने सरकार की ओर से पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही बिहार सरकार की तरफ से 21 लाख रुपये की सम्मान राशि का चेक शहीद के परिजन को सौंपा गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जवान की शहादत पर गहरा दुख जताया और ईश्वर से उनके परिवार को संबल देने की प्रार्थना की.

शहीद का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. पुलिस और सेना के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. पूरे गांव ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि शहीद के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से अनुमान्य सहायता राशि दी जाएगी. बिहार के इस वीर सपूत ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपनी जान की आहुति दी. उनकी बहादुरी, समर्पण और बलिदान को देश कभी नहीं भुला सकेगा.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Bihar Visit: 10 प्वाइंट्स में जानें राहुल के बिहार दौरे का लब्बोलुआब

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}