Martyr Mohammad Imtiaz: जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सीजफायर के बाद शहीद हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इमतियाज के शव आने से पूर्व गाव में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. डीएम अमन समीर, एसएसपी कुमार आशीष और डीआईजी नीलेश कुमार के साथ जिले के तमाम आलाधिकारी शहीद के शव का इंतजार कर रहे हैं. शहीद मोहम्मद इम्तियाज को याद कर पूरा गांव गमगीन है.
वहीं, शहीद मोहम्मद इम्तियाज के भाई मोहम्मद मुस्तफा ने जिला प्रशासन की टीम से उनके नाम पर अस्पताल खुलवाने की मांग की. साथ ही पत्नी के नाम से पेट्रोल पंप की मांग की. उन्होंने कहा कि अपने घर का नाम सीमा प्रहरी रखा है, जब देश सुरक्षित होगा तब गांव सुरक्षित होगा. उन्होंने पाकिस्तान के इस कायरना हरकत को लेकर कहा कि पाकिस्तान को नक्शे से मिटा देना चाहिए.
परिजनों ने डीएम को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें गांव में स्मारक बनाने, एक अस्पताल बनाने और शहीद के विधवा को एक पेट्रोल पम्प देने की मांग की. वहीं, गांव में गर्व के साथ मातम का माहौल छाया हुआ है.
यह भी पढ़ें:Martyr Mohammad Imtiaz: 'जिसका अपना शहीद होता है, वहीं दर्द समझ सकता है'
बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर 12 मई, 2025 दिन सोमवार को इंडिगो की फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट लाया गया. उनके पार्थिव शरीर के पहुंचते ही इलाके में शोक की लहर छा गई और पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बिहार के मंत्री श्रवण कुमार और नितिन नवीन समेत कई प्रमुख नेता और प्रशासनिक और बीएसएफ के आला अधिकारी शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे.
रिपोर्ट: राकेश कुमार सिंह
यह भी पढ़ें:शहीद इम्तियाज के भाई भी मां भारती की सेवा में, घर का नाम भी 'सीमा प्रहरी निवास'
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!